न्यूज रिपोर्टर विमल गुप्ता
06/04/2024
जनपद कानपुर देहात
देवीपुर
नोट : दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं एवं यातायात के नियमों का पालन जरूर करें।
मोटरसाइकिल सवार की हेलमेट ने बचाई जान दोनों घायल को दीवान विमलेश ने पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एक जिला अस्पताल रिफर ।।।
कानपुर देहात ।भोगनीपुर कानपुर झांसी नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल व साइकिल की जोरदार भिड़ंत। मोटरसाइकिल सवार कानपुर से झांसी की ओर जा रहा था देवीपुर का पुल उतरते ही झांसी कानपुर वाले साइड से साइकिल सवार द्वारा गलत तरीके से डिवाइडर क्रॉस करने के चक्कर में मोटरसाइकिल से टकरा गया। जिससे साइकिल सवार दीपक पुत्र हरीराम निवासी निबौली अकबरपुर कानपुर देहात बुरी तरह जख्मी हो गया और उसकी साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मोटरसाइकिल सवार सुनील कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद गुप्ता निवासी इंदिरा नगर लखनऊ के चेहरे , सर व हाथ में गंभीर चोटे आई है। हेलमेट लगाकर चलने से मोटरसाइकिल सवार सुनील की बची जान हेलमेट लगाने पर भी मोटरसाइकिल सवार सुनील गुप्ता उम्र 39 वर्ष को काफी छोटे आई हैं । सोचो हेलमेट न होता तो सुनील का क्या होता । इसलिए जब भी आप मोटरसाइकिल लेकर अपने घर से निकले हेलमेट जरूर लगाए । देवीपुर पुलिस चौकी को सूचना पर दोनों घायलों को तत्काल पुलिस चौकी देवीपुर के दीवान विमलेश कुमार के द्वारा व राहगीरों की मदद से सीएससी देवीपुर पहुंचाया गया ।चिकित्सा अधीक्षक देवीपुर डॉक्टर विकास वर्मा ने बताया कि दीपक के एक पैर में फैक्चर हुआ है और कुछ गम्भीर चोटे होने के कारण उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । वहीं लखनऊ निवासी सुनील कुमार गुप्ता को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है ।साइकिल सवार के परिजनों को देवीपुर पुलिस द्वारा सूचना दी गई । दीपक की पत्नी व परिवारजनों का रो रोकर है बुरा हाल। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि साइकिल सवार की गलती से हुई दुर्घटना।