Advertisement

महवा-भाजपा का 45 वाँ स्थापना दिवस भाजपा कार्यकताओ ने विधायक राजेन्द्र प्रधान के निर्देशन में धूमधाम से मनाया

http://satyarath.com

https://satyarath.com

महवा-भाजपा का 45 वाँ स्थापना दिवस भाजपा कार्यकताओ ने विधायक राजेन्द्र प्रधान के निर्देशन में धूमधाम से मनाया

ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

महवा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ ने भारतीय जनता पार्टी का 45 वाँ स्थापना दिवस शनिवार को महवा के हिन्डौन रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय पर बडी ही धूमधाम से मनाया इस दौरान महवा से भाजपा विधायक राजेन्द्र प्रधान ने भाजपा के कार्यकताओ के साथ मिलकर भारत माता सहित डाँक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्रो के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यकताओ को संबोधित करते हुये बताया कि भाजपा पार्टी सदैव ही विधान और संविधान को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है जहाँ अग्रिम से लेकर पिछली पक्तिं तक के हर छोटे बडे कार्यरत कार्यकर्ता को बराबर का दर्जा दिया जाता है तथा जिसका प्रत्येक कार्यकर्ता सदैव ही देशभक्ति से ओतप्रोत रहते हुये जातिवाद से ऊपर उठकर कार्य करता है इसी क्रम में शुरुआत में देश में भाजपा के कुल दो लोकसभा सदस्य थे लेकिन वर्तमान में अपनी आदर्श कार्यशैली के दम पर करीबन 303 लोकसभा सदस्य है तथा सदैव ही सत्य में विश्वास करने वाली पार्टी रही है इसी के ही दम पर आज भारतीय जनता पार्टी के करीबन अठारह करोड सक्रिय कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रो में कार्यरत है तथा इसी के दम पर भाजपा आज विश्व की सबसे बडी पार्टी के रूप में प्रतिस्थापित है इसी कडी में योगेश शास्त्री ने भी अपना सम्बोधन देकर कार्यकर्ताओ को लाभान्वित किया इस दौरान विनीत बसंल,धर्मसिहँ मीना,राजबहादुर गुर्जर,भँवरसिंह राजपूत,बिजेन्द्र मीना,रवि पटैल, राजेश बालाहेडा,नरेन्द्र सरपंच केसरा,टीकम सिहँ गुर्जर,नरेन्द्र शर्मा,सतीश सोनी,कर्ण सिहँ सैनी,भगवान सहाय तिवाडी, वेदांश पटैल,छोटे खाँन,जितेन्द्र वीरासना सहित अनेक क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!