समाजवादी पार्टी की जिला मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर संपन्न l
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया l बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के एक-एक पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का काम करें और मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाताओं का मतदान करने का कम करें जिससे अधिक से अधिक मतदान हो सके और इसी के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को विधानसभा वार सेक्टर वार बुथ वार बैठक करने की जिम्मेदारी सौंप गई l बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी राज नारायण उर्फ निराला कोल पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा रमेश चंद्र दुबे जितेंद्र कुमार परमेश्वर दयाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि अपने-अपने बूथ पर अधिक से अधिक वोट डलवाने का काम करें l बैठक में मुख्य रूप से अनिल प्रधान महिला सभा जिला अध्यक्ष गीता गौर रमेश वर्मा श्याम बिहारी यादव महेंद्र राव विजय यादव अशोक पटेल मुनीर अहमद राम प्यारे सिंह पटेल रमेश यादव वेदमादी शुक्ला जुबेर आलम अवध नारायण यादव परमेश्वर यादव विजय शंकर जायसवाल फारूक अली जिलानी यश कुमार प्रजापति प्रेम सिंह पटेल सुनील कुमार राज नारायण सुरेंद्र यादव संजय राजेंद्र दयाराम मौर्य राजमणि रवि मौर्य प्रमोद यादव जितेंद्र बिहार बाबुंदर रमेश सिंह सत्यम पांडे सुशील राय धर्मदेव रमेश लालू भारती गोपाल सनी पटेल राम सजीवन अमित सिंह शंभू नाथ भोले भगवान दास लाल व्रत धर्मेंद्र लाल भारती विजय शंकर लाल बहादुर पाल जगत पटेल बाबू हाशमी त्रिपुरारी संतोष पासवान के दारु विलास अमर सिंह अखिलेश उमेश जनक धारी बुद्धि नारायण शिवपूजन कामता कविंद्र प्रदीप कुमार कनौजिया अजय कुमार के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे l