पोर्टर आशीष कुमार प्रयागराज।
शपथ लें राष्ट्र निर्माण के .लिए अवश्य करें मतदान-सरदार पतविंदर सिंह
#चलो सब साथ चलेंगे अपना मतदान करेंगेl
नैनी प्रयागराज / वरिष्ठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने आज जन संपर्क करते हुए सभी से आग्रह किया कि लोकतंत्र के महापर्व उत्सव में सभी को जागरूकता उत्पन्न करते समय शिष्टाचार,मानवता,भाईचारा,नम्रता का विशेष ध्यान रखें जिससे सामने वाला व्यक्ति आपके विचारों से इतना प्रभावित हो कि मतदान वाले दिन सब काम छोड़ पहले मतदाता पंक्ति पर खड़े होकर अपना वोट डालेl
एकता शक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष निगहत खान ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदातागण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मतदान का प्रयोग करेंl
बताते चलें कि सरदार पतविंदर सिंह के नेतृत्व में वृहद स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नियमित रूप से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है मतदान में महिलाओं,दिव्यांगों,
युवा मतदाताओं पर बूथ में आकर शत प्रतिशत मतदान हेतु विशेष जोर दे रहे हैं चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें प्रोत्साहित किया जा रहा है
जन जागरूकता अभियान विशेष रूप से निगहत खान,हफिज़ अहमद,मो.आजाद खान,यासमिन,रुखसार बेगम, हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,राजेश,सरदार पतविंदर सिंह सहित कई देशभक्त उपस्थितl