Advertisement

भट्टगांव छत्तीसगढ़ और महुली ‘ए’ फाइनल में, सेमीफाइनल मुकाबले रहे रोमांचक

भट्टगांव छत्तीसगढ़ और महुली ‘ए’ फाइनल में, सेमीफाइनल मुकाबले रहे रोमांचक

महुली (दुद्धी), सोनभद्र।

दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली खेल मैदान में आयोजित 78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें दिन खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेल प्रेमियों के लिए यादगार साबित हुए। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में तेज रफ्तार खेल, शानदार पासिंग और कड़ी प्रतिस्पर्धा ने सभी को रोमांचित कर दिया।

पहले सेमीफाइनल में भट्टगांव (छत्तीसगढ़) और गया (बिहार) की टीमें आमने-सामने रहीं। भट्टगांव की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ के 15वें मिनट में शानदार गोल कर 1–0 की बढ़त बनाई। दूसरे हाफ के 10वें मिनट में भट्टगांव ने एक और गोल दागकर स्कोर 2–0 कर दिया।

हालांकि गया बिहार की टीम ने हार नहीं मानी और लगातार दबाव बनाते हुए दूसरे हाफ के 30वें मिनट में एक गोल कर मुकाबले को 2–1 कर दिया। इसके बाद मैच और भी रोमांचक हो गया, लेकिन अंततः भट्टगांव छत्तीसगढ़ ने 2–1 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान महुली ‘ए’ और डंडई (झारखंड) के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। मैच के पहले हाफ के 15वें मिनट में महुली ‘ए’ के खिलाड़ी ने बेहतरीन गोल कर टीम को 1–0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कई गोल के मौके बनाए, लेकिन मजबूत रक्षा पंक्ति और गोलकीपरों के शानदार प्रदर्शन के चलते कोई और गोल नहीं हो सका। इस प्रकार महुली ‘ए’ ने 1–0 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली।

अब टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला कल दोपहर 2 बजे से भट्टगांव छत्तीसगढ़ और मेजबान महुली ‘ए’ के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले को लेकर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता देखी जा रही है।

मैच का सफल संचालन रेफरी दीपक कुमार सिंह ने किया, जबकि राजकपूर कन्नौजिया एवं विजेंद्र कुमार कन्नौजिया ने लाइसमैन की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कन्नौजिया, अमरेश कुमार कन्नौजिया, संरक्षक वीरेंद्र चौधरी (मंडल अध्यक्ष, विंढमगंज), राजन चौधरी (सेवानिवृत्त जिला जज एवं भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य), पंकज गोस्वामी, पंकज कन्नौजिया, अमानुल्लाह, क्लामुद्दीन सिद्दीकी, दिलीप कुमार कन्नौजिया, सचिव कमलेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। खेल मैदान दर्शकों से पूरी तरह भरा रहा।

टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी माननीय संजीव जौहरी होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!