महुली फुटबॉल मैदान में क्वार्टर फाइनल का जबरदस्त रोमांच, राबर्ट्सगंज–डंडई–प्रतापपुर ने दर्ज की जीत
दुद्धी, सोनभद्र | रिपोर्ट: नितेश कुमार
सोनभद्र जनपद के दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली खेल मैदान में आयोजित 78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर नजर आया। तीनों मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक देर शाम तक तालियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे।
दिन का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला भवनाथपुर (झारखंड) और राबर्ट्सगंज (सोनभद्र) के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ में राबर्ट्सगंज के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए चार गोल दागकर मुकाबले पर पूरी तरह पकड़ बना ली। भवनाथपुर की टीम ने भी संघर्ष करते हुए एक गोल किया, लेकिन हाफ टाइम तक स्कोर 4–1 रहा। दूसरे हाफ में राबर्ट्सगंज ने एक और गोल करते हुए स्कोर 5–1 कर दिया। इस प्रकार राबर्ट्सगंज सोनभद्र ने भवनाथपुर झारखंड को चार गोल के अंतर से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला डंडई (झारखंड) और मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के बीच खेला गया। पहले हाफ में डंडई झारखंड के जर्सी नंबर 15 के खिलाड़ी पवन सिंह ने शानदार गोल कर टीम को 1–0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में जर्सी नंबर 17 के खिलाड़ी अंकित ने दूसरा गोल दागकर बढ़त को 2–0 कर दिया। दोनों टीमों के लगातार प्रयासों के बावजूद स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ और डंडई झारखंड ने मिर्जापुर को 2–0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
दिन का तीसरा और सबसे रोमांचक मुकाबला महुली बी और प्रतापपुर (छत्तीसगढ़) के बीच खेला गया। पहले हाफ में प्रतापपुर ने दो गोल कर बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में महुली बी ने एक गोल कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। इसके बाद प्रतापपुर ने तीसरा गोल किया, वहीं महुली बी ने तुरंत जवाब देते हुए दूसरा गोल दागा। अंततः प्रतापपुर छत्तीसगढ़ ने महुली बी को 3–2 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
सभी मुकाबलों में रेफरी दीपक सिंह तथा लाइनमैन राजनाथ गोस्वामी, राजकपूर कन्नौजिया और विजेंदर कन्नौजिया ने निष्पक्ष एवं सराहनीय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कन्नौजिया, पंकज गोस्वामी, अमित कुमार कन्नौजिया, संरक्षक वीरेंद्र चौधरी, अमरेश कुमार कन्नौजिया, रामकेश जायसवाल, बुंदेल चौबे, विवेक कुमार कन्नौजिया, खेल प्रभारी दिलीप कुमार कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे। दर्शकों की भारी भीड़ से महुली खेल मैदान दिनभर गुलजार रहा और टूर्नामेंट का उत्साह और भी बढ़ गया।
महुली फुटबॉल मैदान में क्वार्टर फाइनल का जबरदस्त रोमांच, राबर्ट्सगंज–डंडई–प्रतापपुर ने दर्ज की जीत

















Leave a Reply