आयुष्मान आरोग्य मंदिर होम्योपैथी औषधालय सौसर के लिए भूमि हस्तांतरण संपन्न
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – आयुष विभाग अंतर्गत शासकीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर होम्योपैथी औषधालय, सौसर के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। राजस्व विभाग पांढुर्णा द्वारा भूमि आवंटन की कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत उक्त भूमि को विधिवत रूप से जिला आयुष कार्यालय को हस्तांतरित कर दिया गया है। इस भूमि हस्तांतरण के साथ ही सौसर क्षेत्र में होम्योपैथी चिकित्सा सेवाओं के विस्तार का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
भूमि हस्तांतरण की इस प्रक्रिया के दौरान औषधालय की प्रभारी डॉ. प्रमिला यावतकर ने समस्त होम्योपैथी स्टाफ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि नवीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से क्षेत्र की जनता को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण एवं समग्र होम्योपैथी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि नवीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर सौसर के लिए नवीन भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर उच्च कार्यालय भोपाल को प्रेषित कर दिया गया है। भवन स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात आधुनिक सुविधाओं से युक्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा, जिससे मरीजों को बेहतर उपचार, परामर्श एवं दवाइयों की सुविधा एक ही स्थान पर मिल सकेगी।
पूरी प्रक्रिया के सफल संपादन में श्री विकास श्रीवास्तव एवं सेवानिवृत्त श्री सुरेश चौरे का विशेष योगदान रहा, जिनके सहयोग से भूमि हस्तांतरण संबंधी कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सका। आयुष विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
यह पहल सौसर क्षेत्र में आयुष आधारित चिकित्सा पद्धतियों को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ आम नागरिकों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

















Leave a Reply