Advertisement

शाहडार के घने जंगलों में ‘अनुभूति कार्यक्रम’ का सफल आयोजन: प्रकृति ने दिया संरक्षण और सह-अस्तित्व का संदेश

शाहडार के घने जंगलों में ‘अनुभूति कार्यक्रम’ का सफल आयोजन: प्रकृति ने दिया संरक्षण और सह-अस्तित्व का संदेश


कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित शाहडार के घने जंगलों में ‘अनुभूति कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया, जिसने अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और हरियाली से सभी प्रतिभागियों का मन मोह लिया। चारों ओर फैली हरी-भरी वादियां, पक्षियों की मधुर चहचहाहट और शुद्ध हवा ने इस कार्यक्रम को एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया।
यह कार्यक्रम प्रकृति की गोद में आयोजित किया गया, जहां विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता तथा प्राकृतिक संसाधनों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। जंगल का शांत और सौम्य माहौल स्वयं एक जीवंत शिक्षक की तरह सभी को संवेदनशीलता, संरक्षण और सह-अस्तित्व का गहरा संदेश देता रहा।
कार्यक्रम में शामिल बच्चों ने उत्साह से प्रकृति से जुड़ी गतिविधियों में भाग लिया। उन्हें वन्य प्राणियों के संरक्षण, वृक्षों की उपयोगिता तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने महसूस किया कि प्रकृति केवल देखने की चीज नहीं, बल्कि जीवन का आधार है, जिसकी रक्षा करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।


आयोजकों के अनुसार, ‘अनुभूति कार्यक्रम’ का मुख्य उद्देश्य लोगों—खासकर बच्चों—को प्रकृति के निकट लाना और उनमें पर्यावरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है। समापन पर सभी ने ऐसे आयोजनों को नियमित करने की मांग की, ताकि आने वाली पीढ़ी प्रकृति के महत्व को गहराई से समझ सके।
इस कार्यक्रम में बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, विजय दुबे, मंडल अध्यक्ष उमरियापान आशीष चौरसिया, जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे, रेंजर अजय मिश्रा, निरंजन खटीक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कुल मिलाकर, शाहडार जंगलों में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ, बल्कि सभी के मन में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना भी मजबूत कर गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!