78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में रोमांच चरम पर
गया (बिहार) पेनल्टी में विजयी, भट्टगांव ने 2–0 से दर्ज की शानदार जी
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट: नितेश कुमार)
दुद्धी तहसील के महुली खेल मैदान पर आयोजित 78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए दो मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। हजारों खेलप्रेमियों की मौजूदगी में खेले गए इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।
दिन के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गया (बिहार) और एनटीपीसी सिंगरौली की टीमें आमने-सामने रहीं। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने तेज रफ्तार और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। कई बार गोल के सुनहरे मौके बने, लेकिन मजबूत रक्षा पंक्ति और गोलकीपरों की शानदार सतर्कता के चलते कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने अंतिम मिनट तक जीत के लिए पूरा जोर लगाया, परंतु निर्धारित समय तक मुकाबला 0–0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। पेनल्टी में गया (बिहार) के खिलाड़ियों ने बेहतरीन संयम का परिचय देते हुए चार गोल किए, जबकि एनटीपीसी सिंगरौली की टीम केवल दो पेनल्टी ही भुना सकी। इस प्रकार गया (बिहार) ने 4–2 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिससे समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
दिन का दूसरा मुकाबला भट्टगांव (छत्तीसगढ़) और हिंडाल्को (उत्तर प्रदेश) के बीच खेला गया। मैच के 33वें मिनट में भट्टगांव के 7 नंबर जर्सीधारी खिलाड़ी अनीश ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1–0 की बढ़त दिलाई। पहले हाफ में हिंडाल्को की टीम गोल के लिए संघर्ष करती नजर आई।
दूसरे हाफ में मुकाबला और अधिक रोमांचक हो गया। दोनों टीमों ने लगातार आक्रमण किए, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में एक बार फिर अनीश ने गोल दागकर स्कोर 2–0 कर दिया। इस निर्णायक बढ़त के साथ भट्टगांव (छत्तीसगढ़) ने 2–0 से जीत दर्ज कर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की।
मैच का सफल संचालन रेफरी दीपक कुमार सिंह ने किया, जबकि लाइनमैन की भूमिका राजनाथ गोस्वामी, राजकपूर कन्नौजिया एवं विजेंदर कुमार कन्नौजिया ने निभाई।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, खेल प्रभारी दिलीप कुमार कन्नौजिया, प्रबंधक क्लामुदीन सिद्दीकी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कन्नौजिया, पंकज गोस्वामी, अमरेश कुमार, पंकज कुमार, विवेक कुमार कन्नौजिया, कामेश्वर चौबे, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार कन्नौजिया सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
महुली खेल मैदान दर्शकों की भारी भीड़ से खचाखच भरा रहा और हर रोमांचक पल पर तालियों की गूंज सुनाई देती रही।
















Leave a Reply