घने कोहरे में खड़े ट्रक से पिकअप की जोरदार टक्कर, चालक घायल
(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट: नितेश कुमार)
बभनी (सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। अम्बिकापुर–रेणुकूट मार्ग पर बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग रेंज कार्यालय के समीप शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप चालक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज से मुर्गी के चूजे लादकर एक पिकअप सूरजपुर (छत्तीसगढ़) जा रही थी। सुबह करीब 5:30 बजे बभनी रेंज कार्यालय के पास घने कोहरे के कारण सड़क पर खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक में पार्किंग लाइट भी नहीं जल रही थी, जिसके चलते पिकअप चालक ट्रक को समय रहते देख नहीं सका और पीछे से टक्कर हो गई।
हादसे में पिकअप चालक राकेश गुप्ता निवासी मिर्जापुर घायल हो गया, जबकि पिकअप का खलासी बाल-बाल बच गया। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

















Leave a Reply