Advertisement

विधायक के अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय बैठक आयोजित

विधायक के अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय बैठक आयोजित

सुरज उपाध्याय,की रिपोर्टर सत्यार्थ न्यूज सिंगरोली,


शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ का पात्र हितग्राहियो को दे लाभः- विधायक सिंगरौली
सिंगरौली 5 जनवरी 2026/ सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह के अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय सिंगरौली में खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायक श्री शाह ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभान्वित कराये। ष्ह सुनिश्चित करे कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से छूटे नही।
विधायक ने लाडली लक्ष्मी योजना के प्रगति के प्रगति की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि वार्षिक लक्ष्य के अनुसार लाडली बेटियो को योजना के लाभ से लाभान्वित कराये। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए

कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओ का भी पात्र हितग्राहियो को लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने आयुष्मान कार्ड के तहत निशुल्क ईलाज की सुविधा देने हेतु ऐसे हितग्राही जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना है उनके कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए। तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसे विद्यालय जिनका हाई स्कूल एवं हायरसेकन्ड्री में उन्नयन कराया जाना है उनकी सूची प्रस्तुत करे ताकि अंग्रीम कार्रवाही किया जा सके। साथ ही इस आशय के भी निर्देश दिए कि कोई भी विद्यालय भवन विहीन न रहे यदि है तो इनका भी प्रस्तुत दिया जाये। तथा जहा पर कन्या विद्यालय खोले जाने की आवश्यकता है उसका भी प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करे।
विधायक श्री शाह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने विभाग से संबंधित सभी जन कल्याणकारी योजनाओ का पात्र हितग्राही को लाभ प्रदान कराये तथा यह सुनिश्चित करे कि वित्तिय वर्ष का लक्ष्य मार्च माह के पहले ही प्राप्त कर लिया जाये। बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी सुरेश जाधव, तहसीलदार सविता यादव, जान्हवी शुक्ला, नायब तहसीलदार राजेन्द्र बंसल सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!