मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सतना आयेंगे
652 करोड 54 लाख रूपये के विकास कार्याे की देंगे सौगात

—–
सतना 27 दिसम्बर 2025/मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav सतना जिले के एक दिवसीय प्रवास पर 27 दिसम्बर को सतना आयेंगे और यहां आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव #सतना शहर को 652 करोड 54 लाख रूपये लागत के विकास कार्याे की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सतना शहर में 31 करोड 15 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल सतना और 8 करोड 39 लाख रूपये लागत के धवारी क्रिकेट स्टेडियम के नवनिर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। आई.एस.बी.टी. सतना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सतना शहर के 168 लाख 33 हजार रूपये लागत के 6 कार्याे का लोकार्पण और 484 करोड 21 लाख रूपये लागत के 6 विकास कार्याे का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शासकीय मेडीकल कॉलेज सतना में आयोजित कार्यक्रम में 383 करोड रूपये की लागत से बनने वाले 650 बिस्तरीय नवीन चिकित्सालय भवन के निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सतना में आयोजित विंध्य व्यापार मेला के कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा मेले के स्टालों का भ्रमण भी करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.50 बजे सतना एयरपोर्ट से प्लेन द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 27 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे इन्दौर से प्लेन द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव सतना में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात सायं 4.50 बजे सतना एयरपोर्ट से प्लेन द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
रिपोर्ट मानेंद्र सिंह
मीडिया प्रभारी सतना
















Leave a Reply