सरपंच संघ पांढुर्ना का बड़ा ऐलान,*CEO के कथित दुर्व्यवहार के विरोध में सामूहिक आंदोलन की चेतावनी
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – जनपद पंचायत पांढुर्ना के सरपंच संघ ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए सामूहिक आंदोलन की चेतावनी दी है। सरपंच संघ ने सीईओ पर ग्राम पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों के साथ अभद्र व्यवहार एवं मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।
सरपंच संघ पांढुर्ना द्वारा दिनांक 12 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री के नाम एक पत्र जारी किया गया, जिसे जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से प्रेषित किया गया है।
मामले की पृष्ठभूमि
उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर 2025 को म.प्र. ग्राम पंचायत सचिव/सहायक सचिव संयुक्त संगठन, पांढुर्ना द्वारा सीईओ के कथित दुर्व्यवहार के विरोध में छह दिवसीय सामूहिक अवकाश की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में अब सरपंच संघ भी खुलकर समर्थन में सामने आ गया है।
सरपंच संघ का पक्ष
संघ ने पत्र में सीईओ के व्यवहार को “अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है। साथ ही सीईओ द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा कि पांढुर्ना जिले ने केवाईसी एवं सीएम हेल्पलाइन 181 समाधान में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जो सरपंचों, सचिवों, रोजगार सहायकों एवं अधिकारियों के आपसी समन्वय और सहयोग का परिणाम था।
आंदोलन की चेतावनी
सरपंच संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि मुख्य कार्यपालन अधिकारी के व्यवहार में शीघ्र सुधार नहीं किया गया, तो सचिवों एवं रोजगार सहायकों के समर्थन में राष्ट्रीय सरपंच संघ के बैनर तले प्रदेश स्तरीय सामूहिक आंदोलन किया जाएगा।
सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार धुर्वे ने इस पूरे मामले पर शासन-प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।


















Leave a Reply