(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट – नितेश कुमार)
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली मार्केट के पास स्थित NH-39 रीवा–रांची मुख्य मार्ग पर सड़क के बिल्कुल किनारे खड़ा एक पुराना नीम का पेड़ इन दिनों दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनता जा रहा है। यह क्षेत्र सड़क के तीखे मोड़ पर होने के चलते पहले ही संवेदनशील माना जाता है, और उस पर सड़क से सटा हुआ यह पेड़ वाहन चालकों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बना हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मोड़ पर आते समय यह पेड़ सामने से आ रहे वाहन को ढक लेता है, जिससे कई बार वाहन चालक अचानक ब्रेक लगाने को मजबूर हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बीते समय में कई बार बाइक सवार एवं चारपहिया चालक इस पेड़ से टकराते-टकराते बचे हैं, जबकि कुछ मामूली घटनाएँ भी हो चुकी हैं जिनमें लोगों का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है।
महुली और आसपास के गांवों के लोग रोजाना इस मार्ग का उपयोग करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि NH-39 जैसे व्यस्त मार्ग पर इस तरह की बाधा किसी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है, खासकर रात के समय और तेज गति से आने वाले भारी वाहनों के लिए यह स्थान और भी खतरनाक हो जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इस मुद्दे को आपस में चर्चा में उठाया गया, लेकिन अभी तक किसी भी संबंधित विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया है। लोगों का कहना है कि पेड़ को हटवाने की मांग सिर्फ सुविधा के लिए नहीं, बल्कि जन-जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।
स्थानीय निवासियों ने लोक निर्माण विभाग (PWD), वन विभाग और जिला प्रशासन से तत्काल इस स्थान का निरीक्षण करवाकर पेड़ को सुरक्षित तरीके से हटाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी भी बड़े हादसे को रोका जा सके।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी।
सभी ग्रामीणों की एक ही आवाज है —
“NH-39 पर चलने वाले हजारों लोगों की सुरक्षा के लिए इस पेड़ को जल्द से जल्द हटाया जाए।”















Leave a Reply