Advertisement

सेवा और समर्पण रक्तदान शिविर में साक्षात झलक रहा-पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह

सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव

जिला अलवर

सेवा और समर्पण रक्तदान शिविर में साक्षात झलक रहा-पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह


विचार, दृष्टि और उद्देश्य में जूली का कोई सानी नहीं-पीसीसी चीफ डोटासरा

जनता की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता-नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

अलवर। नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली का 45वां जन्मदिन सादगीपूर्ण माहौल में रक्तदान शिविर एवं सामाजिक सरोकार की दिशा में अहम योगदान देने वाले कार्यक्रमों के साथ आयोजित हुआ।
जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित भावानात्मक समारोह में सभी ने उनके नेतृत्व, जनसेवा और सामाजिक योगदान की जमकर सराहना की। राजस्थान विधानसभा में उनकी शांत, संयमित और तथ्यों पर आधारित शैली की हर कोई चर्चा करते नजर आया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर में सेवा और समर्पण का भाव साक्षात झलक रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराने के लिए यह पहल निश्चित तौर पर वरदान साबित होगी। सिंह रविवार को नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली के 45वें जन्मदिवस के अवसर पर जयकृष्ण में आयोजित रक्तदान शिविर एवं स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि रक्तदान से हम किसी को एक नया जीवन दे सकते हैं। सिंह बोले जूली का पारिवारीक जीवन भी उनकी सियासत जितना ही अनुशासित और समर्पण भरा रहा है।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि विचारदृष्टि और उद्देश्य से बंधे जूली का कोई सानी नहीं है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर सत्ता पक्ष के मुखिया से लेकर सभी की क्लास लगा रखी है। उन्होंने कहा कि जूली हमेशा गरीब, वंचित और आमजनता के हितों की राजनीति करते हैं। उनके विचार समाजों को जोड़ने और सामाजिक न्याय को मजबूत करने वाले रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि देवतुल्य जनता ने उन्हें राजनीति के माध्यम से सेवा करने का मौका दिया है जिसे वे हरकदम पर पूरी आत्मीयता के साथ निभा रहे है और निभायेंगे। जूली बोले राजनीति में सेवा सर्वोपरि है और जब सेवा को केन्द्र में रखा जाए तो पद अपने आप आ जाते है। जूली ने फिर एक बार अपने सियासी सफर का श्रेय वरिष्ठ कांग्रेेसी नेता भंवर जितेन्द्र सिंह को दिया। उन्होंने कहा कि जितेन्द्र सिंह की बदौलत ही आज वे इस मुकाम पर पहुंचे है।

दिव्यांगों ने जन्मदिन समारोह में को दिया अलग रंग
नेता प्रतिपक्ष और दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से 24 घंटे कार्य करने वाले टीकाराम जूली के जन्मदिन के कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में पहुंचे दिव्यांगों ने समारोह का मिजाज ही बदल दिया। जहां सभी मंच पर जूली को बधाई दे रहे थे वहीं अपनी स्कूटी पर बैठकर दिव्यांगों ने अपने महबूब नेता जूली के जयकारे लगाने शुरू किए। तभी जूली ने अपनी सरल छवि का परिचय देते हुए मंच से नीचे उतकर उनकी शुभकामनाएं स्वीकार की।

चांदी के मुकुट से किया जूली का स्वागत, चांदी की तलवार से कांटा केक
नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली के जन्मदिवस के अवसर पर उनके समर्थकों द्वारा उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया वहीं उन्हें चांदी का मुकुट पहनाया गया। जूली के समर्थकों ने चांदी की तलवार से ही उनका बर्थडे केक कटवाया।

जूली के जन्मदिन पर फोन पर देर रात से ही चला बधाईयों का सिलसिला
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जन्मदिवस पर विधासभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, रोहतक सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेन्द्र सिंह यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व मंत्री युनुस खान, महाराजा विश्वेन्द्र सिंह, रघु शर्मा, नीतू डीसूजा, मेवाराम जैन, शिमला नायक, गोपाल मीणा, रोहित बोहरा, रामलाल मेघवाल, मोहन प्रकाश ने उन्हें फोन पर बधाई दी।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जन्मदिवस के अवसर पर उन्होंने भगवान जगन्नाथ मंदिर, श्री त्रिपोलिया महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। फिर गुरूद्वारा साबिह में अरदास की। उन्होंने मदर टेरेसा होम में फल वितरण, इंदिरा रसोई में भोजन वितरण, सार्वजनिक गोशाला में चारा वितरण, राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में फल वितरण, मोती डूंगरी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना एवं श्री सैयद बाबा मजार पर चादर, पुराना सूचना केन्द्र में भोजन वितरण, राजीव गांधी पार्क में पौधा रोपण, बिजली घर चौराहे पर भोजन वितरण एवं कम्बल वितरण किए।

इस अवसर पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल,अंता विधायक प्रमोद जैन भाया, विधायक विकास चौधरी,ललित यादव,अनीता जाटव,आमीन कागजी,पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, संदीप यादव,जिलाध्यक्ष प्रकाश गंगावत, बलराम यादव, ओमप्रकाश हुडला, बलजीत यादव, गंगादेवी, पूर्व मंत्री शकुन्तला रावत, रामलाल जाट, जाकिर खान, गोपाल मीणा, आमीन कागजी, मांगेलाल मीणा, डी.सी. बैरवा, लक्ष्मण मीणा, इमरान खान, आर्यन जुबेर खान, अजय अग्रवाल, दीपचंद खैरिया, विधाधर चौधरी, नरेन्द्र सावित्री मीणा, जफरू खान, हिम्मत सिंह चौधरी, संजीव बारेठ, महेश सैनी, सतवीर चौधरी, महेन्द्र सांखला, राजेन्द्र बैरवा, गफूर खान, सुरज्ञानी मीणा, देवेन्द्र विधुडी, एम.डी. चोबदार, शारदा साद, योगेश मिश्रा, सुमन यादव, कमलेश सैनी, लीली यादव, उर्मिला यादव, मोहित यादव, जसवंत गुर्जर सहित हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!