Advertisement

कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी ने जनसुनवाई में निपटाए 110 मामले, अवैध शराब से लेकर अधूरी सड़क तक हर शिकायत पर तत्काल एक्शन

कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी ने जनसुनवाई में निपटाए 110 मामले, अवैध शराब से लेकर अधूरी सड़क तक हर शिकायत पर तत्काल एक्शन

कटनी, 18 नवंबर* – जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में *कलेक्टर श्री आशीष तिवारी* ने पूरे धैर्य और संवेदनशीलता के साथ *110 आवेदकों की फरियादें सुनीं* और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही *तुरंत निराकरण के सख्त निर्देश दिए*। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर श्री नीलांबर मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्री जितेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री विंकी सिंहमारे उइके व सुश्री ज्योति लिल्हारे सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*अधूरी सड़क ने खोला जनता का गुस्सा*
ग्राम पंचायत बिलहरी के वार्ड क्रमांक 12 निवासी *राजेन्द्र प्रसाद सेन* ने बताया कि एक महीने से सड़क निर्माण का कार्य बीच में ही छोड़ दिया गया है। बारिश के दिनों में कीचड़ और गड्ढों के कारण बच्चों को स्कूल जाने व बुजुर्गों को अस्पताल तक पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए *जनपद पंचायत सीईओ को 7 दिन में कार्य पूरा कराने के सख्त निर्देश दिए*।

*आर्थिक रूप से कमजोर सफाई कर्मी को मिलेगा संबल कार्ड का लाभ*
वार्ड क्रमांक 34 फॉरेस्टर झर्रा टिकुरिया निवासी *राजेश राने* ने बताया कि वह निजी संस्थान में सफाई कर्मचारी हैं और परिवार चलाने में बेहद परेशानी हो रही है। उन्होंने संबल योजना में पंजीयन की गुहार लगाई। कलेक्टर श्री तिवारी ने *नगर निगम आयुक्त को तत्काल पात्रता जांच कर संबल कार्ड बनवाने के निर्देश दिए*।

*अमीरगंज में अवैध शराब और गुंडागर्दी की खुली शिकायत*
सबसे गंभीर शिकायत अमीरगंज के रवीन्द्रनाथ टैगोर वार्ड 45 निवासी *मुकेश यादव* ने की। उन्होंने बताया कि *सुशील यादव (पिता चरखा यादव) और बेटू उर्फ हर्ष यादव* मिलकर क्षेत्र में लगातार अवैध शराब बेच रहे हैं। इनके साथी खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं, जिससे महिलाएं व बच्चे घर से निकलने में डरते हैं। कई बार माधवनगर थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही *जिला आबकारी अधिकारी को तुरंत छापेमारी और सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए*। साथ ही एसपी कार्यालय को भी इसकी कॉपी भेजी गई है।

*प्रधानमंत्री आवास: पात्रता सूची में नाम, लाभ नहीं*
ग्राम अमाड़ी (पोस्ट भदौरा नं. 1, तहसील बड़वारा) के *संदीप कुमार चौधरी* ने बताया कि 2023-24 की पात्रता सूची में उनका नाम था, लेकिन आज तक एक भी किस्त नहीं मिली। सरपंच-सचिव पोर्टल बंद होने का बहाना बना रहे हैं। कलेक्टर ने *जनपद पंचायत बड़वारा के सीईओ को 3 दिन में पूरी सूची की जांच कर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के स्पष्ट निर्देश दिए*।

जनसुनवाई के अंत में कलेक्टर श्री तिवारी ने कहा, *“कोई भी फरियादी निराश होकर नहीं लौटेगा। हर शिकायत का समयबद्ध निराकरण होगा और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”*

लोगों में कलेक्टर के इस त्वरित और पारदर्शी अंदाज को देखते हुए जनसुनवाई में पहुंचने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अगली जनसुनवाई भी अगले मंगलवार को सुबह 10 बजे से कलेक्ट्रेट में होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!