Advertisement

धनौरा गांव में बड़ा हादसा टला — सड़क धंसने से बालू लदा टीपर पलटा, चालक की सूझबूझ से टली जनहानि

(दुद्धी, सोनभद्र से नितेश कुमार की रिपोर्ट)

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनौरा गांव में बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनांचल इंटर कॉलेज से करीब 300 मीटर आगे मोड़ पर स्थित कच्ची सड़क अचानक धंस जाने के कारण बालू लदा एक टीपर (ट्रक) अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क की मिट्टी कमजोर होने की वजह से जैसे ही भारी वाहन उस हिस्से से गुजरा, सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया और देखते ही देखते टीपर पलटकर सड़क के किनारे जा गिरा।

घटना के समय वाहन में केवल चालक ही मौजूद था। बताया जाता है कि जैसे ही चालक ने वाहन का संतुलन बिगड़ता देखा, उसने तत्काल सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन से छलांग लगा दी और इस तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। पलटने के बाद टीपर सड़क किनारे जाकर जोरदार आवाज के साथ गिरा, जिससे आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

📍 ग्रामीणों की भीड़ जुटी, राहत कार्य शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता लंबे समय से जर्जर स्थिति में है और बारिश के बाद से सड़क की मिट्टी काफी कमजोर हो चुकी थी। लोगों ने संबंधित विभाग से सड़क की मरम्मत की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था।

कुछ समय तक इस हादसे के कारण मार्ग पर आवागमन बाधित रहा, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में ग्रामीणों की मदद से सड़क किनारे गिरे टीपर को धीरे-धीरे हटाया गया, जिससे यातायात फिर से सुचारू हुआ।

👮‍♂️ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा
सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, केवल वाहन को नुकसान पहुंचा है। वाहन को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया गया और यातायात सामान्य कर दिया गया।

🚧 स्थानीयों ने उठाई सड़क निर्माण की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की कई ग्रामीण सड़कों की हालत काफी खराब है। भारी वाहनों के आवागमन के कारण मिट्टी के बने मार्ग बार-बार धंस जाते हैं, जिससे ऐसे हादसे लगातार होने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की पक्की मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।

सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन यह घटना प्रशासन और लोकनिर्माण विभाग के लिए एक चेतावनी है कि जर्जर ग्रामीण सड़कों की स्थिति पर जल्द ध्यान दिया जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!