लखेसरा गाँव में बंदर पकड़ने का दुसरे दिन भी आप्रेशन जारी रहा ।
जयपुर ग्रामीण
जिला ब्यूरो रमाकान्त भारद्वाज

इस मौके पर गांव के लोगों ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर नगर निगम की सेफ रेस्क्यू टीम ने दो रोज में करीबन 50 से 60 बंदरो को पिंजरे में बंद किया गया है। लोगों को अभी भी बंदरो को बड़ा खाये लग रहा है। रात भर डर के मारे निंद नही आती। त्योहार के समय ये घटना अप्रिय हुई है। ग्रामीणो ने इस आप्रेशन के लिए निगम अधिकारी, सेफ रेस्क्यू टीम, एवं एम. डी यूथ पावर सेवा संस्थान के संस्थापक महेन्द्र कुमार दुडिया को इस कार्य के लिए आभार वक्त किया




















Leave a Reply