Advertisement

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने सीएम हेल्‍पलाइन, समग्र ई-केवाईसी, समय-सीमा शिकायतों, फार्मर रजिस्‍ट्री सहित लंबित प्रकरणों की, की समीक्षा

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने सीएम हेल्‍पलाइन, समग्र ई-केवाईसी, समय-सीमा शिकायतों, फार्मर रजिस्‍ट्री सहित लंबित प्रकरणों की, की समीक्षा

बीईओ के दो दिन के वेतन काटने और नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री को बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

समग्र ई-केवाईसी कार्य में लायें तेजी- कलेक्‍टर

कटनी – कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी ने सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्‍पलाइन, समग्र ई-केवाईसी, समय-सीमा शिकायतों, फार्मर रजिस्‍ट्री सहित अन्‍य महत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओं की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर और नगर निगम आयुक्‍त सुश्री तपस्‍या परिहार मौजूद रहीं।

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने बैठक के दौरान बड़वारा बीईओ को विकासखंड मुख्‍यालय से बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुये दो दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुये कहा कि ब्‍लॉक लेवल के सभी अधिकारी समय-सीमा बैठक में विकासखंड मुख्‍यालय में उपस्थित होकर वर्चुअल रूप से अवश्‍य जुड़े। अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार कलेक्‍टर ने बैठक में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने कैमोर एवं बरही सीएमओ को पीएम स्‍वनिधि योजना के अंतर्गत प्राप्‍त आवेदनों पर हितग्राहियों को ऋण वितरण कराने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित आने वाले आवेदनों और रिक्तियों पर कलेक्‍टर कार्यालय को जानकारी भेजने के निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्‍होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि रिक्‍त पदों की वास्‍तविक जानकारी देना सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्‍टर श्री तिवारी ने जिले में चल रहे राष्‍ट्रीय माह के अंतर्गत पोषण ट्रैकर अभियान में चिन्‍हांकित कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्‍चों की संख्‍या, नई बनायी गई आभा आईडी, अपार आईडी एवं लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के अंतर्गत नवीन पंजीयन की समीक्षा की। कलेक्‍टर ने सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा कम अपार आईडी बनाये जाने पर असंतोष व्‍यक्‍त किया।

सीएम हेल्‍पलाइन की समीक्षा

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने सीएम हेल्‍पलाइन शिकायतों की समीक्षा करते हुये सभी अधिकारियों को शिकायतों का एनालिसिस कर बैठक में आने के निर्देश दिए। उन्‍होंने 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों को शीघ्र संतुष्टिपूर्वक बंद कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर श्री तिवारी ने खनिज विभाग द्वारा शिकायतों को निम्‍न गुणवत्‍ता पर बंद कराने एवं विभाग द्वारा शिकायतों के नॉन अटेंडेंट पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। इसी प्रकार कलेक्‍टर ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की प्रदेश में खराब रैंक पर गहन नाराजगी व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर को जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत लंबित भुगतान से संबंधित शिकायतों को गंभीरता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, स्‍कूल शिक्षा विभाग विभाग, श्रम विभाग, राजस्‍व विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, ग्रामीण अभियांत्रिकी, पीएचई को लंबित सीएम हेल्‍पलाइन शिकायतों का निराकरण कर रैंक में सुधार करने के निर्देश दिए।

समग्र ई-केवाईसी की समीक्षा

बैठक में कलेक्टर श्री तिवारी ने समग्र ई-केवाईसी के साप्ताहि‍क प्रगति के समीक्षा के दौरान नगर निगम की ई-केवाईसी कार्य की धीमी गति में तेजी लाने के निर्देश निगमायुक्‍त को दिये। उन्‍होंने नगर परिषद विजयराघवगढ़, कैमोर एवं बरही के सीएमओ को भी बेहतर कार्य की नसीहत दी। इसी प्रकार उन्‍होंने जनपद पंचायत रीठी की भी कम साप्‍ताहिक प्रगति पर ई-केवाईसी कराने की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने खाद्य विभाग के अंतर्गत ई-केवाईसी की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि अब तक 2 हजार 593 ई-केवाईसी की जा चुकी है एवं 7 हजार 111 नये आवेदकों को पोर्टल में दर्ज किया गया है। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने जिला आपूर्ति अधिकारी एवं सभी एसडीएम को राशन विक्रेताओं द्वारा ई-केवाईसी कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार कलेक्‍टर श्री तिवारी ने फार्मर रजिस्‍ट्री की भी समीक्षा की और प्रगति को शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने सभी न्‍यायिक तहसीलदारों को पटवारियों के पास लंबित प्रकरणो की अद्यतन जानकारी रखने के भी निर्देश दिए।

लंबित प्रकरणों की समीक्षा

बैठक में कलेक्‍टर भू-अर्जन के अंतर्गत लंबित प्रकरणों, कलेक्‍टर न्‍यायालय में भू-आबंटन के लंबित प्रकरणों एवं लंबित पेंशन प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग सहित सभी विभागों में लंबित पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर को दिए।

बैठक के दौरान सभी डिप्टी कलेक्टर, सभी एसडीएम, जिला श्रम अधिकारी के बी मिश्रा, जिला पंजीयक पंकज कोरी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, सिविल सर्जन यशवंत वर्मा, सीएमएचओ डॉ राज सिंह ठाकुर, महाप्रबंधक उद्योग ज्योति सिंह, जिला संयोजक आदिम जति कल्याण विमल चौरसिया, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, जिला पेंशन अधिकारी नीतू गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारी डी के पासी, जिला कोषालय अधिकारी सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!