Advertisement

शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर महुली में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम

 

(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली में शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। स्टेशन रोड पर पीतरम गौड़ के घर के पास स्थापित भव्य दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

 

भक्तों की भीड़ और उत्साह

सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा और पूरा वातावरण “जय माता दी” के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा। भव्य श्रृंगार से सजी मां दुर्गा की दिव्य प्रतिमा ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भक्तों ने मां के चरणों में शीश नवाकर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

आरती और पूजन

आरती के दौरान घंटे-घड़ियाल और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने पूरे पंडाल को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी आरती में सम्मिलित होकर मां के चरणों में नतमस्तक हुए।

गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस अवसर पर संरक्षक जुबेर आलम (जिला पंचायत सदस्य बाघडू), बुंदेल चौबे (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पतरिहा), क्लामुदीन सिद्दीकी, गुलशन गोस्वामी सहित अन्य गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे और मां दुर्गा की पट खुलते ही पूजन व आरती कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी उदय शर्मा, अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह, नितेश कुमार , हिमांशु चौरसिया, गुलशन गोस्वामी, इत्यादि महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!