Advertisement

संभागायुक्‍त ने माननीय मुख्‍यमंत्री के प्रस्‍तावित आगमन कार्यक्रमों एवं सेवा पखवाड़े की तैयारियों का लिया जायजा

संभागायुक्‍त ने माननीय मुख्‍यमंत्री के प्रस्‍तावित आगमन कार्यक्रमों एवं सेवा पखवाड़े की तैयारियों का लिया जायजा

🔳माननीय मुख्‍यमंत्री के प्रस्‍तावित आगमन एवं कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण

🔳कटनी – संभागायुक्‍त श्री धनंजय सिंह और आईजी श्री प्रमोद वर्मा द्वारा कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ कटनी जिले में बड़वारा में मुख्‍यमंत्री के प्रस्‍तावित आगमन कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्‍होंने हेलीपैड, रूट चार्ट, सभा स्‍थल व सांदी‍पनि विद्यालय का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के लिए आवश्‍यक निर्देश दिए।

संभागायुक्‍त श्री सिंह ने सेवा पखवाड़ा अभियान की गतिविधियों के सफल क्रियान्‍वयन के दिए निर्देश

संभागायुक्‍त श्री धनंजय सिंह ने आज कटनी जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में 17 सितंबर से 2 अक्‍टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान, स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार अभियान और राष्‍ट्रीय पोषण अभियान, स्‍वच्‍छता ही सेवा और आदि कर्मयोगी अभियान के तहत सभी संबंधित विभागों के लिए तय दायित्‍वों का निर्वहन करते हुये चिन्हित गतिविधियों के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी, वनमंडलाधिकारी श्री गौरव शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

संभागायुक्‍त श्री सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा एक महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम है। अत: सभी संबंधित अधिकारी शासन के‍ निर्देशानुसार कार्य करना सुनिश्चित करें।

जिले में अभियान की तैयारियों स्‍वस्‍थ्‍य नारी, सशक्‍त परिवार अंतर्गत जिले में रक्‍तदान शिविर और स्‍वास्‍थ्‍य कैंप के लिए माइक्रो प्‍लान तैयार कार्य योजना की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा मातृ एवं शिशु सेवाओं में सुधार, किशोरियो में पोषण एवं एनीमिया के प्रति जागरूकता, गैर संचारी रोग तथा संचारी रोगों की स्‍क्रीनिंग कर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की उपलब्‍धता के साथ-साथ समुदाय की सक्रिय भागीदारी हेतु दिनांक वार गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। सीडीपीओ और सेक्‍टर ऑफीसर, आंगनबाड़ी केन्‍द्रों का सघन निरीक्षण करें।

विद्यार्थियों के शैक्षिक गतिविधियां व व्‍यक्तित्‍व विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। अभियान अंतर्गत छात्रावास निरीक्षण पखवाड़ा भी पूरे संभाग में चलाया जा रहा है। अत: सभी संबंधित अधिकारी छात्रावासों के संचालन व व्‍यवस्‍थाओं के गाइडलाइन अनुसार गहन निरीक्षण कर कमियों को दूर करना सुनिश्चित करें।

स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। इसके साथ ही आदि कर्मयोगी अभियान व उसकी ट्रेनिंग, एक पेड़ मां के नाम और नमो उपवन पर चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिए। संभागायुक्‍त श्री सिंह ने कहा कि प्‍लास्टिक मुक्‍त करने के लिए जो भी गतिविधियां की जा रहीं है, वह ठोस और प्रभावी हो। उन्‍होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा अंतर्गत दिव्‍यांगजनों को चिन्हित कर उन्‍हें सहायक उपकरण सुनिश्चित करें।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ने सेवा पखवाड़ा की तैयारियों का प्रेजेंटेशन भी दिया। संभागायुक्‍त श्री सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शासन के दिशा-निर्देशानुसार कार्य करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!