मिरज के नागरिको के लिये कल पश्चिमी महाराष्ट्र की सबसे बड़ी दही हांडी का रोमांच देखने को मिलेगा। जनसुराज्य पार्टी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी सहयोगी समितजी कदम ने बताया कि 1 लाख 55 हज़ार 999 रुपये के इनाम वाली इस दही हांडी का आयोजन जनसुराज्य पार्टी और महायुति ने मिलकर किया है | कल होने वाले इस दही हंडी के कार्यक्रम मे कई बॉलिवूड कि अभिनेत्री भाग लेंगी जैसे कि निकिता दत्ता और सई मांजरेकर ये दोनो कलाकार कल मिरज के नागरिको का मनोरंजन करेंगी | कल होने वाले इस दही हंडी के कार्यक्रम मे कई बॉलिवूड कि अभिनेत्री भाग लेंगी जैसे कि निकिता दत्ता और सई मांजरेकर ये दोनो कलाकार कल मिरज के नागरिको का मनोरंजन करेंगी इस बार इस दही हंडी कि सबसे अलग बात यह है कि भारत सरकार ने हाल हि मे पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर का कामयाबी के साथ प्रयोजन किया था इसी को लेकरं कल हमारे जवान भाई और बहनो के लिये कल कि दही हंडी समर्पित रहेंगी पाच बजे इस दही हंडी का आयोजन होगा इस दही हंडी के लिये जनसुराज्य पक्ष के महादेवजी कुरने योगेशजी दरवंदर मानतेश कुरने शिव भोसले जी के साथ कई लोग जुटे है
Leave a Reply