Advertisement

संयुक्‍त संचालक लोक शिक्षण ने 9 शिक्षकों को जारी किया कारण बताओ सूचना पत्र

संयुक्‍त संचालक लोक शिक्षण ने 9 शिक्षकों को जारी किया कारण बताओ सूचना पत्र

बिना सूचना और आवेदन पत्र के अनुपस्थित रहने तथा गाइड से अध्‍यापन कराने पर जारी किया गया है नोटिस

कटनी (12 अगस्‍त) – संयुक्‍त संचालक लोक शिक्षण अरूण कुमार इंगले द्वारा विगत दिनों जिले के शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय पिपरौंध और शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय पहाड़ी निवार का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान पिपरौंध स्‍कूल के 7 शिक्षक बिना सूचना एवं आवेदन पत्र के स्‍कूल से अनुपस्थित रहे। जबकि पहाड़ी निवार स्‍कूल के 2 शिक्षक कक्षा में गाइड का प्रयोग कर छात्रों को पढ़ाते मिले, जिस पर नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुये संयुक्‍त संचालक ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इन सभी को 7 दिवस के अंदर अपना तथ्‍यात्‍मक प्रतिवाद प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिये गए हैं।

इन्‍हें मिला कारण बताओ नोटिस

शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय के जिन 7 शिक्षकों को बिना सूचना एवं आवेदन पत्र दिये अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है, उनमें शिक्षक चंद्रकांता दुबे, नीलू वर्मा, शिल्‍पा तिवारी, सायरा बानो, अरूण कुमार एवं लेखापाल रामसुजान व पीटीआई प्रमोद बिहरिया शामिल है। बिना आवेदन के इन सभी के गायब रहने से शैक्षणिक व्‍यवस्‍था में व्‍यवधान पैदा होने पर नोटिस जारी किया गया है।

इसी प्रकार शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय पहाड़ी निवार के 2 उच्‍चतर माध्‍यमिक शिक्षक क्रमश: जयंती इक्का और संध्‍या तिवारी को कक्षा में गाइड का प्रयोग कर निरीक्षण के दौरान छात्रों को पढ़ाते पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया है। शिक्षक को प्रचलित पुस्‍तकों से ही शिक्षण कार्य कराना चाहिए था। लेकिन गाइड से पढ़ाने के कृत्‍य को संयुक्‍त संचालक लोक शिक्षण ने इसे सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत और कदाचरण की श्रेणी में माना।

बताते चलें कि संयुक्‍त संचालक लोक शिक्षण ने 7 अगस्‍त को अपनी टीम के साथ पिपरौंध और पहाड़ी निवार स्‍कूल का निरीक्षण किया था। इस दौरान उपसंचालक लोक शिक्षण श्री पीपी सिंह भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!