Advertisement

पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 का विमोचन एवं पंचायत सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 का विमोचन एवं पंचायत सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न


जिला पंचायत अध्यक्ष ने उत्कृष्ट कार्य करने पर पंचायत को 1 लाख प्रोत्साहन देना का किया वादा
(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा) ।

जिला पंचायत सभागार गुना में पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 का विमोचन एवं पुरस्कार वितरण/सम्मान समारोह का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरविंद धाकड़ की अध्यक्षता में किया गया। साथ ही पीएआई 2.0 के अंतर्गत सभी लाइन विभागों के सूचकांकों की जानकारी पोर्टल पर प्रविष्ट करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सारिका लुंबा सहित जनपद स्तर के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधिगण, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं आरजीएसए टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथियों का स्वागत स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों से किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरविंद धाकड़ ने कहा, उपस्थित सभी ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहयकों को अधिक मेहनत करनी होगी, ताकि हमारा जिला पीएआई 2.0 में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा जब हम विकसित भारत 2047 की बात करते हैं, तो यह तभी संभव होगा जब हमारे गांव विकसित होंगे। विकसित गांव का अर्थ है शिक्षित नागरिक, रोजगार की उपलब्धता एवं मूलभूत सुविधाओं से युक्त ग्राम। यदि गांवों में नरवाई और पराली न जलाई जाए, तो गांवों से बेहतर वातावरण कहीं नहीं हो सकता। कलेक्टर श्री कन्याल के सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धाकड़ ने महत्वपूर्ण घोषणा की, जो ग्राम पंचायत आगामी एक वर्ष में सतत विकास के मानकों पर उत्कृष्ट कार्य करेगी, उसे मेरी ओर से 1 लाख रुपये की राशि पंचायत विकास कार्यों हेतु प्रदान की जाएगी।


जिला पंचायत सीईओ अभिषेक दुबे ने कहा, हमें सतत विकास की दिशा में आगे बढऩा होगा। सतत विकास का अर्थ है संसाधनों का ऐसा उपयोग करना जिससे वे भविष्य की पीढय़िों के लिए भी सुरक्षित रहें। यदि हमने तालाब से एक बाल्टी पानी लिया है, तो वर्षा के समय उतना ही जल पुन: तालाब में संग्रहित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र, ग्वालियर से आए श्री राजीव दुबे द्वारा पीएआई 1.0 की विस्तार से जानकारी दी। एवं पीएआई 2.0 के अंतर्गत पोर्टल पर प्रभावी प्रविष्टि हेतु समन्वय प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों और उनके माध्यम से प्राप्त रोजगार की एक फीचर फिल्म भी प्रदर्शित की गई।


कार्यक्रम के अंत में पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 के आधार पर जिले की उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। सतत विकास के मानकों पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत सिमरोद (जनपद पंचायत बमोरी) को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 11,000 की राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही ग्राम पंचायत नेगमा (जनपद पंचायत गुना) को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 7,100 तथा ग्राम पंचायत गोपालपुर (जनपद पंचायत गुना) को तृतीय पुरस्कार के रूप में 5,100 की राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त रीछेरा, बरखेड़ा गिर्द, सिरसीकला, मावन, चुरई, महूगढ़ा (जनपद पंचायत गुना) एवं कोलूआ (जनपद पंचायत चाचौड़ा) सहित कुल सात ग्राम पंचायतों को 2,100 की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अन्य 10 पंचायतों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी भागीदारी और प्रयासों को सराहा गया। इस सम्मान समारोह से पंचायत प्रतिनिधियों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन डीपीएम सतीश सैनी एवं आभार प्रदर्शन डीसी संदीप मेहरा द्वारा किया गया।-(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मा)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!