( दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
दुद्धी क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 6 अगस्त 20 25 को सुबह 8:00 बजे ग्राम निमियाडीह प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी मोहर्रम के दसवीं का जुलूस निकाला और स्कूल प्रांगण पर भांति भांति के हैरत अंग्गेज करने वाली नौजवानों ने कला का प्रदर्शन किया इस अवसर पर हम सब के दावत पर हमारे महबूब नेता हम सबके दुख सुख के साथी अली जनाब जुबेर आलम पूरे समय तक उपस्थित रहे इस अवसर पर दूधी कोतवाली के बहुत ही मृदु भाषी जांबाज एवं कर्मठ श्री मनोज कुमार सिंह इंस्पेक्टर साहब वह पुलिस फोर्स उपस्थित रहे एवं निमियाडीह के कर्मठ प्रधान तथा टेढ़ा के भूतपूर्व प्रधान सहित बड़े संख्या में जुलूस में महिलाएं एवं बुजुर्ग उपस्थित रहे इस अवसर पर अपना अमूल्य समय देने के लिए मैं सब का शुक्रिया अदा करता हूं।

दुद्धी ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत मोहर्रम का त्यौहार दसवीं का जुलूस निकाला गया

















Leave a Reply