Advertisement

पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री का उपप्रशासक जुगराज संचेती ने किया जोरदार स्वागत, गांव की समस्याओं से करवाया अवगत ,मंत्री ने दिया आश्वासन

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री आदरणीय मदन दिलावर का बुधवार को चूरू से बीकानेर आगमन पर मार्ग में जोरापुर NH11 पर मोमासर की ओर से उपप्रशासक जुगराज संचेती ने जोरदार स्वागत किया संचेती ने मंत्री को शॉल,साफा व प्रभु श्रीराम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया इस दौरान खटीक समाज के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर खटीक बाबूलाल खटीक मोमासर खटीक समाज के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे और मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बाबूलाल गर्ग ने बताया कि उप प्रशासक जुगराज संचेती ने भामाशाह कन्हैयालाल जैन पटवारी से विडियो कॉल के माध्यम से मंत्री से वार्ता करवाई। जुगराज संचेती ने गांव के मुख्य समस्या के बारे में अवगत करवाया गया उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,राजकीय इचरज देवी गर्ल्स स्कूल,दोनों इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े है।जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके अलावा गांव में सीवरेज लाइन की मांग भी प्रमुख रही। लाछड़सर से मोमासर सड़क को शीघ्र शुरू करवाने की अपील की गई, जिस पर मंत्री दिलावर ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही कार्य शुरू कर किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री का स्वागत-सम्मान किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!