सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
सेरूणा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक वारदात सामने आई है। बींझासर की रोही स्थित एक खेत में अकेली महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला ने खेत मालिक हरियाणा निवासी दो युवकों – संदीप और कुलदीप पर आरोप लगाते हुए मामला शेरुणा थाना में दर्ज करवाया है। पीड़िता के अनुसार 10 जून की रात करीब 10 बजे आरोपी उसकी ढाणी में जबरन घुस आए और उसके साथ दरिंदगी की। वारदात के वक्त वह अकेली थी। कुछ देर बाद जब उसका पति और बेटे घर लौटे, तो महिला ने उन्हें पूरी घटना बताई। इसके बाद दोनों आरोपी गाड़ी लेकर दोबारा ढाणी पर पहुंचे और महिला के बेटों को कुचलने की नीयत से गाड़ी उनके पीछे दौड़ाई। साथ ही महिला के साथ मारपीट कर कर उसकी लज्जा भंग करने का भी प्रयास किया गुरूवार को पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत पारीक करेंगे।


















Leave a Reply