Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* देश में 6800 कोरोना केस,अब तक 68 मौतें, 24 घंटे में 300 से ज्यादा मामले बढ़े; ग्वालियर में 3 डॉक्टर पॉजिटिव, हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट पर

*2* राजनाथ सिंह बोले- मोदी सरकार में बदली रक्षा क्षेत्र की तस्वीर, भारत बना वैश्विक रक्षा निर्यातक

*3* राजनाथ सिंह ने बताया कि 2014-15 में जहां रक्षा निर्यात सिर्फ 1,940 करोड़ रुपये था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसे अभियानों की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान भारत ने अपने पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत, मल्टी-रोल कॉम्बैट हेलिकॉप्टर एलसीएच प्रचंड, तेजस फाइटर जेट, ब्रह्मोस मिसाइल जैसे महत्वपूर्ण हथियार सिस्टम खुद बनाए हैं

*4* सोनम के सामने हुआ पति राजा का मर्डर, चीखकर कहा- मार दो इसे; हत्या के बाद अकेले गुवाहाटी, फिर यूपी पहुंची

*5* मंत्री बोले-राजा-सोनम का परिवार माफी मांगे, मेघालय को बदनाम किया, सोनम को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची पुलिस; क्राइम ब्रांच ने बताया- विशाल ने किया था पहला वार

*6* झूठ बोल रहे विजय माल्या, अभी भी 7000 हजार करोड़ रुपये बकाया; कर्ज चुकाने के दावे पर सरकार

*7* राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के स्थापना दिवस समारोह में शरद पवार का दर्द सभी के सामने आ गया। उन्होंने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि एनसीपी में दरार आ जाएगी। इस बीच एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पद छोड़ने के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने नए चेहरों को कमान सौंपने की इच्छा जताई है

*8* शरद पवार ने कहा, ‘कुछ लोग दूसरी विचारधाराओं के साथ चले गए और यह विभाजन बढ़ गया। मैं आज इसके बारे में बात नहीं करना चाहता। जो लोग पार्टी के प्रति वफादार रहे, वे हमारी पार्टी की विचारधारा के कारण थे।’ उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में एक अलग तस्वीर सामने आएगी

*9* मोदी सरकार के 11 साल: सीएम योगी बोले- नया भारत शांति की रट नहीं लगाता…ऑपरेशन सिंदूर से मुंहतोड़ जवाब देता है

*10* ‘जहां भाजपा की सरकार वहां गरीब का कल्याण’, मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर बोले सीएम योगी

*11* दिल्ली में अपार्टमेंट के सातवें फ्लोर पर आग लगी, दो बच्चों और पिता ने बालकनी से छलांग लगाई; तीनों की मौत

*12* राजस्थान: टोंक में बड़ा हादसा, बनास नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत; नहाने गए थे 11 दोस्त,बताया जा रहा है कि 25 से 30 साल की उम्र के 11 लोगों का एक ग्रुप नहाने के लिए नदी में उतरा था, तभी वे गहरे पानी में चले गए।

*13* चौथी क्लास में झगड़ा हुआ था, 50 साल बाद लिया बदला…. केरल का अजीबोगरीब मामला ,केरल के कासरगोड जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. बचपन के दो दोस्तों ने 50 साल पुरानी रंजिश के चलते अपने एक साथी पर हमला कर दिया, जिसमें उसके दो दांत टूट गए. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है

*14* पूरे उत्तर भारत में हीटवेव का कहर, राहत के आसार नहीं, 6 राज्यों में लू का अलर्ट, बारिश की संभावना नहीं, 47.3°C के साथ श्रीगंगानगर सबसे गर्म;नॉर्थ-ईस्ट और दक्षिण भारत को भिगो रही बारिश

*15* ओसवाल पंप्स का IPO 13 जून से ओपन होगा, 17 जून तक निवेश का मौका, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,736; मोटर-सोलर पंपिंग सिस्टम बनाती है कंपनी

*16* शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ, निफ्टी 1अंक चढ़ा, सेंसेक्स में 53 अंक गिरकर 82,391 पर क्लोज हुआ; IT और फार्मा शेयर्स में बढ़त

*17* ऑस्ट्रिया के स्कूल में गोलीबारी, अब तक 11 छात्रों की मौत कई घायल; संदिग्ध हमलावर स्कूल का छात्र, बॉडी मिली ।
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!