Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* तीसरी बार टला एक्सिओम-4 मिशन, अब 11 जून को लॉन्चिंग, खराब मौसम के कारण पोस्टपोन; ISS जाने से पहले शुभांशु शुक्ला ने की फाइनल रिहर्सल

*2* सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से आज मिलेंगे पीएम मोदी; शाम सात बजे यहां होगी बैठक

*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने और पहलगाम हमले के जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए विभिन्न देशों की यात्रा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मंगलवार को मुलाकात करेंगे।

*4* सेना को नया एयर डिफेंस सिस्टम QRSAM मिलेगा, इसकी खासियत मूविंग टारगेट तबाह करना; DRDO से ₹30 हजार करोड़ में 3 रेजिमेंट खरीदी जाएंगी

*एक लोटा जल, सभी समस्याओं का हल*

*5* पारदर्शिता कोई एहसान नहीं, संवैधानिक दायित्व है; चुनाव आयोग पर कांग्रेस का नया हमला

*6* भारत ने गरीबी से जीती जंग, पाक भुखमरी के दलदल में फंसा; वर्ल्ड बैंक ने बयां की सच्चाई

*7* रिपोर्ट में दावा: दो साल में 3 करोड़ को रोजगार, 4 करोड़ बढ़ी कामकाजी आबादी; महिलाओं की भागीदारी में भी उछाल

*8* केरल में सिंगापुर के कार्गो शिप में आग लगी, 22 क्रू मेंबर्स में 4 लापता; 18 का रेस्क्यू; इनमें चीन, ताइवान, म्यांमार और इंडोनेशिया के नागरिक

*9* 3 दिन की रिमांड पर सोनम, मेघालय ले गई पुलिस, पति की हत्या का आरोप; इंदौर से पकड़ाए तीन आरोपी 7 दिन की रिमांड पर

*10* अमरनाथ यात्रा: पहलगाम रूट पर फेस रिक्गनिशन सिस्टम, संदिग्ध कैमरे में दिखते ही सुरक्षा बलों को अलर्ट करेगा; आतंकी हमला रोकने में मददगार होगा

*11* चौथे ही दिन 100 करोड़ी बनी ‘हाउसफुल 5’, ‘जाट’-‘केसरी 2’ को भी दी मात, अब अगला टारगेट है ‘सिकंदर’

*12* दिल्ली में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट,तापमान 45°C पार की आशंका, असम में बाढ़ 1.60 लोग प्रभावित; हरियाणा के सिरसा में तापमान 46.4°C पार पहुंचा

*13* अमेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को जमीन पर पटका, हथकड़ी लगाकर भारत डिपोर्ट किया; स्टूडेंट चिल्लाता रहा- पागल नहीं हूं
*===========================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!