Advertisement

जय उमा महेश महेश नामी कार्यक्रम की श्रृंखला में आज महिला मंडल, द्वारा महेश्वरी भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखै गये प्रतियोगिता रखी गई

जय उमा महेश महेश नामी कार्यक्रम की श्रृंखला में आज महिला मंडल, द्वारा महेश्वरी भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखै गये प्रतियोगिता रखी गई

जनपद नोखा
रिपोर्ट रमाकांत

, जिसमें अन्य खेल हुए मटकी रेस में अनुराधा राठी ,प्रथम मैना राठी, द्वितीय ,रहिए डांस में तनीषा मालानी प्रथम, कोमल डागा, आदित्य प्रश्नोत्तरी संतोष तापड़िया प्रथम, पिंकी परतानी, दित्य रस्सी कूद में तमन्ना करवा प्रथम ,भावना करवा, दितिय, बिना फायर की मिठाई में भावना चांडक, प्रथम कोमल परताणी , निर्णायक मंडल में कृष्णा झंवर ,व पवन तापड़िया की भूमिका रही। मंच संचालन अध्यक्ष राधामनी चितलंगी ने किया कार्यक्रम की अन्य व्यवस्था में सरिता झंवर, शांति मुंद्रा, सुनीता बाहेती, सरिता चांडक, सरिता तापड़िया, कंचन बाहेती मनीष राठी टैलेंट वर्कशॉप कार्यक्रम भी रखा गया,,महासभा अध्यक्ष भंवर बाहेती, किशन करवा, पुरुषोत्तम तापड़िया युवा संगठन के केशव करवा, पंकज भट्टड, उमेश राठी, उनकी पूरी टीम का सहयोग रहा ।अध्यक्ष केशव करवा,बताया कि आज शाम को महेश्वरी भवन प्रांगण में 8:30 बजे से सुंदरकांड का सामूहिक पाठ रखा गया है ।वह कल 4 तारीख को महेश नवमी के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा का कार्यक्रम 7:00 बजे कृष्ण मंदिर प्रांगण से गाजे बजे ,के साथ रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस कृष्ण मंदिर में संपन्न होगी ।वे यात्रा के दौरान लकी ड्रा कूपन भी दिए जाएंगे। वह शाम को 7:00 बजे भट्टड़ स्कूल प्रांगण में सामूहिक भोज का कार्यक्रम रखा गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!