Advertisement

वाराणसी : नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अपराधियों को दो टूक, CAA को लेकर कही बड़ी बात

www.satyarath.com

रिपोर्टर अंकुर कुमार पाण्डेय

रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज

वाराणसी

13.03.2024,

satyarath.com

• नवयुक्त कमिश्नर वाराणसी जनपद में बनी रहेगी ‘शांति व्यवस्था’

• वाराणसी के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अपराधियों को दो टूक, CAA को लेकर कही बड़ी बात

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट में कमिश्नर के पद पर नियुक्ति के दूसरे दिन कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत किया। उन्होंने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनका मूल कर्तव्य है। शांति व्यवस्था में कहीं से भी व्यवधान न होने पाए, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही साथ लागू हुए CAA कानून के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आम जनमानस में कोई भ्रम ना हो और इससे कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो। इसके लिए पुलिस लगातार मुस्तैद रहेगी। पुलिस की ओर से संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी के साथ साथ अन्य जरूरी व्यवस्थाएं भी मुकम्मल की जाएंगी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी जघन्य अपराध में शामिल अपराधी व हिस्ट्रीशीटर को थाने में जगह नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही किसी अपराधी की आवभगत करते हुए थानेदार नजर आए, तो उन पर कड़ी कार्यवाही होगी। इसके पूर्व सोमवार को वाराणसी के पुलिस कमिश्नर रहे अशोक मुथा जैन का तबादला लखनऊ में पुलिस भर्ती बोर्ड में किया गया था। वाराणसी के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल मूलतः बरेली के रहने वाले हैं और 1997 बैच के आईपीएस हैं।वाराणसी के तीसरे पुलिस आयुक्त बने मोहित ने इसके पूर्व एडीजी एटीएस रहते हुए कई अंतरराष्ट्रीय गिरोह को नेस्तनाबूद किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!