Advertisement

घुमचक्कर सर्विस रोड के पास खुले मेंखुले में फेंके जा रहे मीट अवशेष, कुत्ते हो रहे हिंसक, स्थानीय नागरिकों में रोष का माहौल, नगरपालिका व प्रशासन दे इस और ध्यान

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ

कस्बे में नेशनल हाईवे के पास सर्विस रोड के किनारे में कुछ मीट व्यापारियों द्वारा खुले में मीट के अवशेष फेंके जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब इन कुत्तों को मांस नहीं मिलता तो वे गौवंश, अन्य पशुओं और यहां तक कि राह चलते इंसानों पर भी हमला करने की कोशिश करते हैं।

जगह जगह खुले में पड़े मांस के अवशेष पर कुतो ने डाल रखा डेरा

गौसेवी आनंद जोशी ने बताया कि हाईवे के किनारे वन विभाग की भूमि पर प्रतिदिन मांस के अवशेष फेंकने इससे क्षेत्र में भयंकर दुर्गंध फैल रही है और हिंसक श्वानों का डेरा जमा लिया है।, जो राह चलते लोगों और विचरते गौवंश पर हमला कर रहे हैं। स्थानीय लोगों को बस स्टैंड और सरकारी दफ्तरों के पास भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जोशी ने बताया कि पूर्व में भी इस घटना को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।


खुले में पड़ा मांस के अवशेष बदबू से जीना हुआ दुर्भर

स्थानीय नागरिक रोजाना बदबू और खतरे के साए में जी रहे लोगों ने कई बार शिकायतें भी की हैं, लेकिन नगरपालिका प्रशासन अब तक इस समस्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सका है। क्षेत्रवासियों को न तो वहाँ से आसानी से निकलना संभव हो पा रहा है और न ही बदबू से राहत मिल रही है। अब इस समस्या से निजात मिले तो कस्बे में स्वच्छता और जन-सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। आनंद जोशी व स्थानीय नागरिकों ने मांग की नगरपालिका व स्थानीय प्रशासन इस और संज्ञान लेवे और ठोस कदम उठाए


कुते  पशुओं व राहीगरो पर करते है। हमला
ये फोटो स्थिति की भयावहता को दिखाने के लिए लगाया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!