Advertisement

सोनभद्र -पम्प आपरेटर का भुगतान नहीं होने से भुखमरी के कगार पर।

पम्प आपरेटर का भुगतान नहीं होने से भुखमरी के कगार पर।

 

विंढमगंज सोनभद्र/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

विंढमगंज/सोनभद्र। क्षेत्र पंचायत दुद्धी के ग्राम पंचायत महुली में जल निगम के द्वारा टंकी निर्माण हुआ है जिसमें पम्प ऑपरेटर के पद पर जय नारायण गुप्ता की संविदा नियुक्ति की गई है जिसका ग्राम प्रधान लिखित तौर पर नियुक्ति पत्र दिया गया है। जय नारायण गुप्ता को ड्यूटी करते लगभग 3 वर्ष हो चले हैं, लेकिन पंप ऑपरेटर के नाम पर सिर्फ ग्राम प्रधान के द्वारा मात्र ₹20,000 तथा एडीओ पंचायत के द्वारा ₹5000 दिया गया है। इसके अलावा कोई पैसा नहीं दिया गया। पंप ऑपरेटर जय नारायण गुप्ता यह सोचकर के अभी तक ड्यूटी कर रहा हैं कि उसकी सैलरी अब मिलेगा, तब मिलेगा, लेकिन अभी तक कोई पैसा नहीं मिला। अपने बच्चों को फीस न देने के कारण पढ़ाने में असमर्थ हो चुका है तथा भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। जब ग्राम प्रधान से अपनी मानदेय की बात करता है तो ग्राम प्रधान महुली के द्वारा साफ इन्कार कर दिया जाता है कि तुमको जहां जाना है जाओ अब तुम्हें कोई पैसा नहीं दूंगा।

पंप ऑपरेटर जयनारायण गुप्ता तहसील दिवस से लेकर कई उच्चाधिकारियों के पास प्रार्थना पत्र दे चुका है, लेकिन आज तक सही दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हो पाई।इस मामले में जिला से लेकर ब्लॉक के कई अधिकारी जांच करने आये मगर भुगतान किसी ने नहीं करवाया। अगर तत्काल मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो पंप ऑपरेटर के द्वारा कोई अनहोनी होने की भी प्रबल संभावना है। इसको देखते हुए पंप ऑपरेटर ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है कि जल्द से जल्द उसके मानदेय का भुगतान किया जाए ताकि उसके बच्चे भी पढ़ लिख सके तथा घर का खर्च चल सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!