Advertisement

सोनभद्र – अव्यवस्थाओं एवं दुश्वारियों से जूझ रहा दुबेपुर विद्युत सब स्टेशन कहां से हो निर्बाध विद्युत आपूर्ति

 

अव्यवस्थाओं एवं दुश्वारियों से जूझ रहा दुबेपुर विद्युत सब स्टेशन कहां से हो निर्बाध विद्युत आपूर्ति

 

सोनभद्र वैनी/ सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

सडक. दुबेपुर विद्युत सब स्टेशन तक करीब 1200 मी सड़क ही नहीं है कुछ बनी भी है तो अभी कच्ची है जिस पर कोई भी वाहन जाना संभव नहीं है करीब 200 मी खेतों में होकर जाना पड़ता है कोई भी खराबी आने पर स्टेशन तक समान पहुंच ही नहीं पाता जिसमें महीनो लग जाते हैं बरसात में तो स्थिति नारकीय हो जाती है घुटनों भर पानी में कर्मचारी आते जाते हैं स्टेशन पर आधा दर्जन कर्मचारी रहते हैं 4 महीने तो स्टेशन के चारों तरफ पानी भरा रहता है पानी के दबाव से बाउंड्री बाल भी गिर गई है पक्की सड़क बनवाने के लिए उच्च अधिकारियों से कई बार कहा गया लेकिन आश्वासन ही मिलता रहा बरसात में जहरीले जंतुओं का भय बना रहता है कई बार सांप स्विच यार्ड में घुस जाते हैं एक बार एकमोटा सांप स्वीचयार्ड के तार में जाकर फंस गया था जिससे करीब एक सप्ताह तक विद्युत बाधित रही

पेयजल. स्टेशन में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है दो हैंड पंप वर्षों पूर्व लगाए गए लेकिन बोर सूखने के कारण पानी नहीं मिलता दूर से पानी लाना पड़ता है कई बार अधिकारियों से दूसरा बोर कर पानी उपलब्ध कराने की गुहार लगाई गई लेकिन अधिकारियों ने ध्यान ही नहीं दिया अर्थिंग के लिए भी पानी नहीं मिलता जिससे बिजली हाफ ही रहती है गर्मियों में कभी भी पूरी क्षमता से विद्युत सप्लाई नहीं हो पाती स्टेशन में शौचालय न होने से विद्युत कर्मियों को शौच आदि जाने के लिए बहुत ही दूर जाना पड़ता है असुविधाओं के चलते कोई विद्युत कर्मी सब स्टेशन पर नहीं रहना चाहता जिसका खामियाजा निरीह उपभोक्ताओं को भोगना पड़ता है

करीब 115 किलोमीटर पेट्रोलिंग होती है कर्मचारी अव्यवस्थाओं के चलते कहीं भी फाल्ट होता है तो दो चार दिन बनाने में ही लग जाते हैं

विद्युत सब स्टेशन के पास की ग्राम समाज की करीब दो बीघा भूमि किसी काश्तकार ने कब्जा कर लिया है जो खाली नहीं करना चाहता तत्काल पानी एवं शौचालय की व्यवस्था अति आवश्यक है ताकि अर्थिंग के लिए पानी मिल सके

बरसात होने से पहले तत्काल सड़क निर्माण की आवश्यकता है विद्युत कर्मियों ने कहा कि पानी शौचालय एवं सड़क की व्यवस्था नहीं होती है तो हम लोग विद्युत स्टेशन पर आने में असमर्थ हो जाएंगे जिसका खामि याजा उपभोक्ताओं को भोगना पड़ेगा समस्याओं को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मांग किया की शौचालय पानी एवं सड़क की व्यवस्था तत्काल कराई जाए प्रदर्शन करने वालों में रियाज वासुदेव मिश्रा दीपक रामप्रीत अरविंद उमाशंकर कृष्ण कुमार रवि यादव रोहित आदि लोग रहे.।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!