Advertisement

सोनभद्र -बाल बसंतोत्सव न केवल ज्ञान बल्कि कला और रचनात्मकता का भी प्रतीक है. – डॉ बृजेश महादेव

बाल बसंतोत्सव न केवल ज्ञान बल्कि कला और रचनात्मकता का भी प्रतीक है. – डॉ बृजेश महादेव

 

 

बाल बसंतोत्सव पर पीएम श्री पल्हारी में कक्षा आठ की विदाई के साथ बच्चों ने खेली होली।

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

सोनभद्र। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां सोनभद्र में बाल बसंतोत्सव के साथ धूमधाम से होली मिलन एवं विदाई समारोह मनाया गया। डॉ बी के सिंह महादेव ब्लाक स्काउट मास्टर नगवां ने बताया कि बाल बसंतोत्सव बच्चों के लिए ज्ञान, विद्या और रचनात्मकता का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो उन्हें शिक्षा के महत्व और नई शुरुआत के लिए प्रेरित करता है। यह त्योहार बच्चों के लिए खुशी, उत्साह और सकारात्मकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कक्षा 8 के बच्चों की विदाई और होली की छुट्टी के पूर्व होली मिलन समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। यह कार्यक्रम मैं जन सहयोग से करता आ रहा हूं। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ ही कक्षा 8 के भैया बहनों द्वारा रोचक और मनोरंजन पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे देखकर दर्शकों ने खूब ठहाका लगाया।

डॉक्टर बृजेश महादेव ने कहा कि इस विद्यालय में 8 साल से पढ़ रहे कक्षा 8 के बच्चों का यह अंतिम वर्ष है अब उनकी यादें यहां संयोजित रहेगी उन्हीं यादों को यादगार बनाने के लिए इस भव्य समारोह का आयोजन करता आ रहा हूं। द्वितीय सत्र में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के सभी बच्चे भाग लेकर मित्रों को अबीर गुलाल लगाकर होली की खुशियां मनाएं।

डॉ बृजेश महादेव ने बताया कि हर वर्ष विद्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी बच्चे समारोह का आनंद लेते हैं और होली गीत पर झूमते हुए एक दूसरे को अभी और गुलाल लगाते हैं।

इस अवसर पर नागेंद्र प्रसाद गोंड, राज बहादुर सिंह ,जय प्रसाद चौरसिया, रमेश कुमार, शिव शंकर, मसराम, राम बहाल, शंभू प्रसाद ,उर्मिला देवी ने बच्चों को आशीर्वचन दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की। कक्षा 8 के सभी बच्चों को आरडी सिंह के सौजन्य से विदाई स्वरूप स्टेशनरी का सामान भेंट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उन सभी छात्रों को जिन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया राजबहादुर सिंह द्वारा नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। अंत में डॉ बृजेश महादेव ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राएं अभिभावक बंधु और उपस्थित सभी सम्मानित स्वजन बंधु का हार्दिक आभार प्रकट किया। डॉ महादेव ने कहा कि आप सबके सहयोग के परिणाम स्वरुप ही यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसके लिए मैं विशेष रुप से पल्हारी के लाल आरडी सिंह एवं राज बहादुर सिंह का विशेष आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने तन मन धन से सहयोग करके इस कार्यक्रम को आधार दिया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए शिव शंकर मसराम और उर्मिला देवी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जी पी चौरसिया एवं रमेश कुमार जी को भी धन्यवाद जिन्होंने पूर्ण सहयोग किया। डॉ महादेव ने बताया कि बसंतोत्सव न केवल ज्ञान बल्कि कला और रचनात्मकता का भी प्रतीक है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!