Advertisement

सोनभद्र -*जन अधिकार पार्टी की भाईचारा बनाओ यात्रा का सोनभद्र पहुँचने पर हुआ भभ्य स्वागत*

*जन अधिकार पार्टी की भाईचारा बनाओ यात्रा का सोनभद्र पहुँचने पर हुआ भभ्य स्वागत*

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में संबिधान एवं लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया शिवकन्या कुशवाहा जी की अगुआई में भाईचारा बनाओ यात्रा सोनभद्र पहुँची यात्रा का जनपद के सुकृत में कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० शिवकन्या कुशवाहा जी को माला पहनाकर कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया ।

*आगे मधुपुर सब्जी मंडी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० शिवकन्या कुशवाहा जी* ने कहा कि जिस संबिधान की बदौलत बहुजन समाज सुरक्षित है एवं अपने हक अधिकारों को प्राप्त करता है उसकी सुरक्षा व मजबूती प्रदान करने के लिए भाईचारा बनाओ यात्रा 07 जनवरी 2025 से निकली है विभिन्न जनपदों से होते हुए सोनभद्र में पहुचने पर बहुजन समाज ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है जिससे यह प्रतीत होता है कि बहुजन समाज संबिधान के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दास्त नही करेगा जन अधिकार पार्टी यात्रा के माध्यम से बहुजन समाज को संबिधान के महत्व से अवगत कराते हुए बताया कि बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे गए संबिधान से कुछ लोगो के पेट मे लगातार दर्द हो रहा है उनकी सोच है कि बहुजन समाज उनकी गुलामी करे जिसकी इजाजत भारतीय संबिधान नही देता जन अधिकार पार्टी की सोच है कि बाबा साहब द्वारा लिखा सम्बिधान पूर्ण रूप से लागू हो जिससे सम्बिधान का राज स्थापित हो सके ताकि समाज के अंतिम ब्यक्ति के होठो पर मुस्कान दिख सके शाम 6 बजे के करीब रथ सोनभद्र के नगवां ब्लॉक खलियारी में पहुंचा वहां सपा के पुर्व जिला पंचायत सदस्य वर्तमान ग्राम प्रधान हिरा लाल यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या जी का जोरदार स्वागत किया गया हिरा लाल अपने सम्बोधन में कहा कि जन अधिकार पार्टी चाहती है कि देश मे जाती जनगणना कराकर प्रत्येक क्षेत्रो में संख्या के अनुपात में लोगो की हिस्सेदारी सुनिश्चित किया जाए जिससे हर जाति समाज के लोगो को उनका हिस्सा प्राप्त हो सके ।

*चन्द्रशेन पाल प्रदेश अध्यक्ष* ने कहा कि सम्बिधान के मंशा के अनुरूप सबको शिक्षा एक समान गरीब हो या हो धनवान नीति को लागू किया जाए जिससे गरीब का भी बेटा डीएम, एसपी, डॉक्टर , इंजीनियर , मास्टर, वकील बन सके ताकि समाज मे समरसता कायम हो सके ।

यात्रा का लोहरा नहर, तेंदू नहर, कबरी, बेलखुरी, चतरा, काशीपुरा सहित अनेको जगहों पर कार्ययकर्ताओ एवं समर्थकों द्वारा भभ्य स्वागत किया गया ।

यात्रा में राष्ट्रीय महासचिव लाखन राज पासी, प्रदेश प्रमुख महासचिव डा0 भागीरथी सिंह मौर्य, वाराणसी मण्डल प्रभारी सुमन्त सिंह मौर्य, सोनभद्र जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य जिला पंचायत सदस्य उषा भारतीय,

प्रदेश उपाध्यक्ष रामलोचन राम, , प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ रानी सिंह, कुसुम मौर्य, नगवां ब्लॉक के कबिन्द्र गुर्जर शिवकुमार मौर्या सन्तोष मौर्या रवि मौर्या प्रेम लाल सुबास यादव मुलायम यादव सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!