रायबरेली
आईए डालते है एक नजर रायबरेली की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत पर
रायबरेली को आज ऐसा पर्यावर्णीय पार्क मिला है जहाँ बच्चों, बुज़ुर्गों और महिलाओं के लिए तो बहुत कुछ है ही यहाँ रायबरेली की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत भी नजर आयेगी। पार्क का नामकरण भी सिक्खों के आराध्य गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर किया गया है। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश सिंह के प्रयासों से निर्मित इस पार्क का उद्घाटन करने पटना साहेब गुरुद्वारे के जत्थेदार बलवंत सिंह यहाँ पहुँचे थे।
बलवंत सिंह ने पार्क का नामकरण गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर
किये जाने को लेकर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को धन्यवाद ज्ञापित किया है। पार्क की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि तीन हज़ार मीटर वाकिंग ट्रैक के दोनों ओर जिले से जुड़े हर महापुरुष की प्रतिमा भी स्थापित की गई। हम बता दें कि आज लोकर्पित गुरुगोबिंद सिंह पर्यावर्णीय पार्क सिविल लाइन में कलेक्टरेट दफ्तर के सामने बनाया गया है। इस पार्क में तीन हज़ार मीटर के वाकिंग ट्रैक के साथ बहुत ही सुंदर फव्वारा, बच्चों के लिए झूले, ओपन थिएटर, योगा पार्क और महिलाओं के लिए वात्सल्य पार्क जहाँ गर्भवती महिलाएं योगा कर सकेंगी।
लोकार्पण के अवसर पर राज्य मंत्री जी हुवे भावुक राज्य मंत्री ने पार्क के लोकार्पण अवसर पर भावुक होते हुए कहा मैं चाहता तो राजनीतिक लाभ के लिए इसका नामकरण वोटों को ध्यान में रखकर करता लेकिन तब शायद इतना राजनीतिक लाभ मुझे न मिलता जितना गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर नामकरण करके मुझे खुशी मिली है। इस पार्क के प्रवेश द्वार पर लगाया सौ फीट ऊँचा तिरंगा बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है।
ब्यूरो चीफ वैभव सोनकर