रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
नारी शक्ति का हुवा सन्मान; विश्व महिला दिवस के अवसर पर विविध क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं का किया दास फौंडेशन ने सन्मान
पुरे विश्व मे कल विश्व महिला दिवस बडी उत्साह के साथ मानाया गया सांगली के दास फौंडेशन कि ओर से भी मिरज हायस्कुल के स्टेडियम पर विशेष रूप से महिलाओ के सन्मान मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया सांगली जिला पालक मंत्री डॉ सुरेश खाडे जी कि पत्नी सुश्री सुमनजी के प्रमुख उपस्थिती मे महिला ओ के लिये ‘खेल पैठनी’ का आयोजन किया गया जिसमे जितने वाली महिला के लिये सोना टीव्ही के साथ पैठणी सारी इनाम के तोर पर दि गई । इस कार्यक्रम के दौरान मिरज मे विविध क्षेत्र मे कार्यरत कर्तबगार महिला तो का ‘मातोश्री तानूबाई दगडू खाडे आदर्श माता पुरस्कार’ देकर सन्मान किया गया जिसमे सामाजिक, उद्यमी, सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को चुना गया मिरज के ज्वेलरी उद्योग से जुड़ी और संस्कार भारती कि मिरज प्रांत अध्यक्षा श्रीमती राजश्री शिखरे, अपने पति के देहांत के उपरांत सामाजिक कार्य में जुड़ी श्रीमती मुनिरा पालेगार जी, अपने कीर्तन कला से लोगों में अच्छे संस्कार का पढाती सविता गद्रे जी, अपने परिवार को संभालने के साथ घर बैठे अपने महिला उद्योग को बढावा देने वाली मेधा भिडे, अपने परिवार के साथ विविध सांस्कृतिक कार्य में रुचि रखने वाली और अखिल भारतीय नाट्य परिषद कि पदाधिकारी रहके कई सालो से रंगभूमी कि सेवा में जुटी विनीता जी करमरकर, अपने गायन कला के साथ मिरज के कन्या महाविद्यालय मे कन्या ओ कि पाठ पढ़ाने का कई सालो से कर रही रश्मी जी फलटणकर आदी महिलाओ को कल सन्मान किया गया भाजप कि महिला प्रदेश अध्यक्षा चित्रा वाघ के होतो इन महिलाओ का सन्मान उनके साथ इस सन्मान मे भाजप कि महिला प्रदेश कार्यकारणी सदस्या नीता केलकर जी, नगर निगम कि भूतपूर्व महापौर संगीता खोत, भूतपूर्व कोर्पोरेटर ऍड मोहना थानेदार आदी भाजप कि और अन्य पदाधिकारी और बडी संख्या मे महिला वर्ग ने सहभाग लिये ।