Advertisement

कुष्ठ आश्रम ताजनगरी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का विश्राम दिवस पर बड़ी ही धूम धाम से पंडीत जी द्वारा विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के साथ हवन महायज्ञ हुआ

कुष्ठ आश्रम ताजनगरी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का विश्राम दिवस पर बड़ी ही धूम धाम से पंडीत जी द्वारा विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के साथ हवन महायज्ञ हुआ

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा


सभी ने हवन यज्ञ पूर्णाहुति मैं हिस्सा लिया पूजा कर पुण्य कमाया कथा वाचिका पूज्या पं गरिमा किशोरी जी ने अपने आशीश बचन देकर सभी को अनुग्रहित किया।
सभी भक्तों ने झूम कर भगवान के भजनों पर नृत्य कर प्रभु की भक्ति की विशाल आरती के तत्पश्चात सभी भक्तों ने बड़े श्रद्धा भाव से ब्राह्मण भोज एवं कन्या भोजन कराके भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया अंत सभी भक्तों ने मिलकर गरिमा जी को विदा किया और प्रभु से कामना की जल्दी ही मंदिर प्रांगड़ में पुनः कथा की जाये।
इस शुभ अवसर पर पूजन में मौजूद रहे परीक्षित चंद्रशेखर एवं राधिका,पं अवधेश शास्त्री,समाजसेवी श्याम चांदनी भोजवानी,सुमन भारद्वाज,डा,सुमन शर्मा, डॉ, के एल रायसिंघानी,सुनीता पाराशर,विजय गुप्ता, गोवर्धन सोनेजा,भीष्म लालवानी,मनोज रानो तीर्थानी ,वीरेंद्र प्रसाद यादव, पप्पू यादव, विचित्र साहू , धर्मदेव भगत, खगन महतो,वीरेंद्र पासवान, विजय, साधनपाल, चंद्रशेखर , जेहरू टांडिया,
आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!