Advertisement

4 गो तस्करों से 13 गोवंश बरामद बजरंग दल के कार्यकर्ता साथ पुलिस प्रशासन का रहा सहयोग

प्रशासन की उदासीनता के चलते गो तस्करों के हौसले बुलंद

4 गो तस्करों से 13 गोवंश बरामद बजरंग दल के कार्यकर्ता साथ पुलिस प्रशासन का रहा सहयोग

सत्यार्थ न्यूज लाइफ
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सोयत कला


सुसनेर नगर में जिला आगर मालवा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित “गोवंश रक्षा वर्ष” के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 288 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने दुःख प्रकट करते हुए बताया कि एक और तो मध्यप्रदेश के शासन द्वारा एक वर्षीय गोवंश रक्षा वर्ष मना रहा है और उसी के तहत विश्व के प्रथम गो अभयारण्य मालवा में एक वर्षीय गो कृपा कथा का 287 दिन बीत चुका है लेकिन जिस जिले में विश्व का प्रथम गो अभयारण्य स्थापित है उसी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्जनों बार गो तस्करों से गोवंश को बचाया है उसी श्रृंखला में 20 जनवरी को रात्रि 12 बजे बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपलोंन कलां पुलिस चौकी के पास गरडा ग्राम में गो अभयारण्य के सह प्रबन्धक पूनम सिंह चौहान, गौसेवक धर्मेंद्र सिंह राजपूत , विश्वहिंदू परिषद् के आगर जिलामंत्री विनोद कौशल,बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि चौहान, विहिप गोरक्षा जिला संयोजक नरेन्द्र सिंह जादौन,आर्यवीर दल के हुकुम सिंह, गोविन्द विश्वकर्मा,,डूंगर सिंह,शंकर सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीपलोंन पुलिस चौकी प्रधान आरक्षक दामोदर शर्मा सहित सम्पूर्ण टीम ने कुशलता पूर्वक गौतस्करो को पकड़ा

यह थे मुख्य आरोपी

(1) सुभान खाँ पिता रसुल खाँ ,निवासी पिपलोन खुर्द,

(2)समीर खाँ पिता सहजाद खाँ पिपलोन खुर्द,

(3)अरबाज़ खाँ पिता सुभान खाँ पिपलोन खुर्द,

(4)सोभान सिंह पिता मदनमोहन निवासी ढाबला

पिपलोन को दबोचकर 13 नर गोवंश जो महाराष्ट्र में कटने के लिए जा रहें थे उनसे बचाया और पीपलोंन पुलिस चौकी प्रधान आरक्षक दामोदर शर्मा की अगुआई में उन सभी 13 नर गो वंश को गो अभयारण्य लाया गया

चंद पैसों के लालच में अपनी ही गौ माता को कसाई को सौंपते हुए गो तस्कर

*स्वामीजी जी ने आगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गो तस्करों द्वारा बार इस प्रकार की घटना की पुनरावृति होने पर आगर जिले के प्रशासन को आग्रह किया कि इस प्रकार की घटनाओं को लेकर शासन को विचार करना पड़ेगा कि कही इसके दुष्परिणाम नहीं आएं,आप कसाइयों को इस प्रकार जमानत देते
तो गोभक्तो के मन में पीड़ा पढ़ेगी और कही गो भक्तों को शासन द्वारा कानून का ठीक से उपयोग नहीं करोगे तो गो भक्तों को कही कानून हाथ में नहीं लेना पड़ जाएं क्योंकि बार बार कोतवाली थाना आगर प्रभारी की उदासीनता के क्षेत्र के गोभक्तो को कानून हाथ में लेने के लिए मजबूर कर रहें है और इस बार भी गो तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की तो हमें मजबूरन गो रक्षा हितार्थ आगे आना होगा*
आज गो तस्करों द्वारा जो 13 नर गोवंश ले जाएं गए उसके लिए कामधेनु गो अभयारण्य के प्रबन्धक शिवराज शर्मा ने पुलिस अधीक्षक


आगर विनोद कुमार के अवकाश में होने के कारण पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन नवनीत निगम,आगर जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान,पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री लखन पटेल एवं विद्यार्थी परिषद उज्जैन के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं युवा भाजपा नेता वैभव यादव एवं विहिप के मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के क्षेत्र गो रक्षा संयोजक सोहन विश्वकर्मा को व्यक्तिगत वार्ता करके एवं मुख्यमंत्री के OSD एवं जिला कलेक्टर आगर को गो तस्करों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संदेश किया साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी जिनकी उदासीनता के चलते इसी वर्ष दर्जनों बार गो तस्करों द्वारा इस प्रकार के कृत्य की दुबारा पुनरावृति न हो इसके लिए कोतवाली थाना प्रभारी को अविलंब हटवाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक नवनीत निगम को निवेदन किया ताकि अपराधियों का हौसला बुलंद न हो

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!