Advertisement

खीरी – सुन्दरवल टावर के निकट एम एम हॉस्पिटल हॉस्पिटल सीज, झोलाछाप डॉक्टरों की अब खैर नहीं

www.Satayarth.com

रिपोर्टर – विवेक पाण्डेय

सत्यार्थ न्यूज़ 

लखीमपुर खीरी

www.Satayarth.com  खीरी – झोलाछाप डॉक्टरों की अब खैर नहीं, स्वास्थ्य प्रशासन ने चलाया हंटर, फर्जी अस्पताल सीज फर्जी अस्पतालो के विरुद्ध एक्शन मे स्वास्थ्य महकमा, एम एम हास्पटिल सीज

भीरा पलिया रोड पर सुन्दरवल में फर्जी अस्पताल को किया सीज, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई, मरीजों की जिंदगी से कर रहा था खिलवाड़

सुन्दरवल टावर के निकट एम एम हॉस्पिटल हॉस्पिटल सीज अधोमानक अस्पताल को सीएचसी अधीक्षक ने लगाया ताला

लखीमपुर-खीरी।चंद पैसों की खातिर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा एक फर्जी अस्पताल बृहस्पतिवार की देर शाम प्रशासनिक कार्रवाई का शिकार हो ही गया। फूलबेहड़ सीएचसी क्षेत्र के सुन्दरवल कस्बे में स्थित एम एम हास्पिटल बगैर किसी पंजीकरण, बिना लाइसेंस कें धड़ल्ले से संचालित हो रहा था। बहरहाल, प्रशासन ने अस्पताल को मरीजों से खाली करवा कर देर शाम उसे सीज करते हुए अपना ताला जड़ दिया।

क्षेत्र में अरसे से संचालित हो रहे अधोमानक अस्पताल पर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए सीएससी अधीक्षक डॉ0 पवन कुमार ने भीरा पलिया रोड पर सुंदरवल टावर के पास स्थित एम एम हॉस्पिटल को जाँच के दौरान अवैध रूप से संचालित पाये जाने पर ताला लगवाकर सीज कर दिया गया है। अधीक्षक ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर फर्जी अस्पतालों के खिलाफ चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में निरीक्षण करने पर एम.एम हॉस्पिटल अधोमानक संचालित पाये जाने की दशा में उक्त हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!