अज्ञात कारणों से महिला ने अपने घर में लटकी फंदे पर
महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सोयत कला
सोयत कलां नगर में सुबह सवेरे एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी मामला की जानकारी परिजनों के द्वारा सोयत थाना प्रभारी को दी गई सोयत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायज लिया और महिला के शव को नीचे उतारा पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच में जुटी पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी के पास स्थित पिड़ावा रोड पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 14, राम द्वारा गली निवासी कांति बाई (30 वर्ष), पति विष्णु राठौर, निवासी सोयत,, ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
घटना की जानकारी मिलने पर
सुसनेर पुलिस एसडीओपी देवनारायण वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चूंकि दरवाजा अंदर से बंद था, इसे कटर की मदद से काटकर खोला गया। पुलिस ने मौके का बारीकी से निरीक्षण कर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा