Advertisement

देहरीया सोयत मे गौ माता की मोत पॉलीथिन खाने की वजह से हुई पोस्ट माडम करने पर कई थेलिया निकली

देहरीया सोयत मे गौ माता की मोत पॉलीथिन खाने की वजह से हुई पोस्ट माडम करने पर कई थेलिया निकली

15 से 20 गाय की मौत एक ही माह में भूख और पॉलिथीन के कारण

सत्यार्थ न्यूज लाइफ
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सोयत कला

सुसनेर नगर के समीप ग्राम देहरिया व ग्राम वासियों से करबद्ध निवेदन है कि कृपया पॉलिथीन में किसी भी प्रकार की खाने-पीने की चीज या फिर फलों के छिलके या अन्य प्रकार की खाद्य सामग्री पॉलिथीन में भरकर नहीं फेंके। यदि कोई फेकता हुआ नजर आता है तो कृपया उसे समझाएं और अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य (महिलाएऔर बच्चों) को भी समझाएं की पॉलिथीन में किसी भी प्रकार की खराब खाद्य सामग्री नहीं फेंके। हो सके तो पॉलिथीन को इकट्ठा करके ही जला दे एक तरफ तो हम गौ माता की जय बोलते हैं गौ सेवक बनते हैं परंतु दूसरी तरफ पॉलिथीन का उपयोग करके या फिर उसमें खाने की चीज भरकर फेंकने से अप्रत्यक्ष रूप से गौ माता का बहुत ही अहित करते हैं।अगर हम पॉलिथीन का उपयोग करते हैं तो उपयोग करने के बाद तुरंत जला दे या फिर कम से कम पॉलिथीन का उपयोग करें।पॉलिथीन में किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री सब्जी और फलों के छिलके भरकर नहीं फेंकने से और पॉलिथीन का कम उपयोग करके या उसका बहिष्कार करके भी हम गौ माता की सेवा कर सकते हैं। क्योंकि गाय भूख के कारण जिन प्रतिदिन मरती जा रही है परंतु इस पॉलिथीन का उपयोग हम लोग करना बंद नहीं कर रहे हैं क्योंकि गाय को हम मन नहीं एक पशु ही मानते हैं इसलिए हो सके तो पॉलिथीन का उपयोग कम से कम करें और खाने-पीने की चीजों को फलक से फेंक दे ताकि किसी भी प्रकार का कोई भी जानवर पॉलीथीन खाने के कारण ना मारे इसी माह में लगभग लगभग 10 से 15 गायों की पॉलीथीन खाने के कारण मौत हो चुकी है जानकारी ग्राम वासियों ने देते हुए बताया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!