बगीचा के लापरवाह 5 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका का सेवा समाप्त ” कलेक्टर के निर्देश पर CEO ने की कार्यवाही
रिर्पोटर, गुलाब यादव
स्थान, बगीचा / जशपुर /छ.ग

बगीचा के लापरवाह 5 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका का सेवा समाप्त ” कलेक्टर के निर्देश पर CEO ने की कार्यवाही…. पढ़िए पूरी खबर
जशपुर बगीचा :- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां लापरवाही करने के मामले में 5 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका का सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रोहित व्यास के द्वारा पिछली समीक्षा बैठक में महिला बाल विकास विभाग में प्रशासनिक कसावट लाने के निर्देश दिए गए थे, साथ ही उनके द्वारा यह भी निर्देश दिए गए थे कि आंगनबाड़ी नियमित रूप से खुले और बच्चों को गर्म भोजन मिले, कलेक्टर जशपुर के निर्देश का पालन करते हुए कुमार प्रमोद सिंह परियोजना प्रशासक ICDS बगीचा के द्वारा 05 लापरवाह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की सेवाएं समाप्त कर दी गई है
जिनमें सिलिचीन पैकरा कार्यकर्ता ग्राम पंचायत बंबा केंद्र सहर पारा, संगीता तिर्की सहायिका ग्राम पंचायत नन्हेसर केंद्र तंबाकछार, आसीनता भगत सहायिका ग्राम पंचायत कुरडेग केंद्र कदमपारा , मंजू भगत सहायिका ग्राम पंचायत झिक्की सुकबासु पारा, सरस्वती बाई सहायिका ग्राम पंचायत सरबकोंबो आंगनबाड़ी केंद्र कूचा डीपा की सेवाएं समाप्त की गई है ।

















Leave a Reply