श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर हर साल भारी भरकम बजट खर्च होता है।बावजूद इसके गांवों में बुनियादी समस्याओं ज्यों त्यों बनी रहती हैं। बदहाल रास्ते व जलभरवा की स्थित गांवो में आमबात हैं।
श्रावस्ती जिले के विकास खण्ड जमुनहा के थाना हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिटकहना के माजरा चोरकटवा गाँव में रास्ते पर कीचड़ जलभरवा की समस्या से यहाँ के बाशिंदे परेशान हैं।विकास के नाम पर हर साल लाखों खर्च होने के बावजूद ग्राम पंचायत के इस माजरे में बुनियादी समस्याए बनी हुई हैं।किसी गाँव के विकास का पैमाना वहां के अच्छे रास्ते जल निकासी की समुचित व्यवस्था से तय होती हैं।लेकिन चोरकटवा गाँव में न तो अच्छा रास्ते न जलनिकासी के लिए नली व्यवस्था नहीं रास्ते पर जल भरवा व कीचड़ की स्थिति बनी हुई हैं इतना ही नहीं लोगों के आवागमन के लिए लगा पुराना ईट खाडंजा भी पुराना हो कर जगह जगह ईट उखड़ कर गड़ बन गया है। इससे लोगों की समस्या हो रही हैं।लोगों का कहना है कि जलभराव व कीचड़ के बीच से आने जाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं।और घरों के सामने गंदा कीचड़ पानी से संक्रमण बीमारियाँ भी फैस रही हैं। कीचड़ में बैठीं मच्छरों का प्रकोप होने से भी