छोटी-मोटी कमाई वाले फड़ ठेलों से भी होगी बड़ी वसूली, बरेली नगर निगम बढ़ाएगा आय
पंकज मेहरोत्रा
कार्यालय संवाददाता, बरेली
नगर निगम ने स्वच्छता बनाए रखने के साथ अपनी आऊ बढ़ाने हेतु शहर में होने वाली व्यावसायिक गतिविधियों पर शुल्क और जुर्माना लागू करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
इस के तहत छोटी-मोटी कमाई के लिए घर के बाहर चाट, आइसक्रीम, जूस या सब्जी का ठेला लगाने वालों को हर दिन दो सौ रुपये भरने होंगे।
नाली में गोबर बहाने पर तीन हजार और सड़क काटते पकड़े जाने पर पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।
घर-घर कूड़ा लेने वाली एजेंसी के कर्मचारी को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग करके न देने या खुले में कचरा डालने पर भी ढाई सौ रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।
21 से ज्यादा बेड वाले नर्सिंग होम से तीन हजार रुपये का मासिक शुल्क तय किया गया है।
नगर निगम लोगों से 15 दिन के अंदर मांगी आपत्तियां मांगी उसके बाद इस प्रावधान को लागू कर दिया जाएगा l
शहर में स्वच्छता के प्रति के लोगों को जागरूक रखने के लिए इस शुल्क और जुर्माना तय किया है। यह से प्रस्ताव पिछले वर्ष कार्यकारिणी क्षेत्र और फिर नगर निगम बोर्ड की बैठक एक में पारित दआ था जिसे अब लाग करने की व्यवस्था की जा रही है l
















Leave a Reply