रिपोटर दीपेश कुरैटी
कांकेर छत्तीसगढ़
दिनांक 18/12/2024~
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुध्द पखांजूर पुलिस ने किया मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री इंदिरा कल्याण ऐलेसेला के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डॉ. प्रशांत शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर श्री रवि कुमार कुजूर तथा थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक लक्ष्मण केंवट के मार्गदर्शन में थाना पखांजूर क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने, मोडिफाई सायलेंसर लगाने, तेज रफ्तार वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट वाले वाहन चालाकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर फाईन लिया।
01. बिना हेलमेट वाहन चालक के 04 प्रकरण समंन शुल्क राशि 2000/- रु.।
02. बिना सीटबेल्ट लगाने वाले वाहन चालक के 07 प्रकरण समंन शुल्क राशि 3500/-रु.
03. मोडिफाई सायलेंसर लगाने वाले वाहन चालक के 07 प्रकरण समंन शुल्क 14000/।
04. तेज रफ्तार वाले वाहन चालक के 01 प्रकरण समंन शल्क राशि 2000/रु.।
मोटर व्हीकल एक्ट के कुल 19 प्रकरण चालानी कार्यवाही कर समंन शुल्क राशि 21500/रु. रुपये वसूल की गई। उपरोक्त चालानी कार्यवाही करने में सउनि. समोद शर्मा, प्र.आर 102 रुबेन टोप्पो, आर. 794 दिलीप सलाम, आर. 795 साजन सलाम का विशेष योगदान रहा।