Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* राज्यसभा में शाह बोले- लोकतंत्र पाताल तक गहरा, इसने कई तानाशाहों का अहंकार-गुमान चूर-चूर किया; हम दुनिया की 5वीं बड़ी इकोनॉमी बने

*2* शाह बोले- कांग्रेस मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है, इसीलिए 50% की सीमा बढ़ाने की बात कर रही, भाजपा ये कभी होने नहीं देगी

*3* इंग्लैंड की रानी की घड़ी में 11 बजते थे, तब पेश होता था भारत का बजट; खूब बरसे अमित शाह

*4* ‘चश्मा अगर विदेशी हो, तो संविधान में नहीं दिखेगा भारत’, गृहमंत्री शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

*5* एक देश-एक चुनाव बिल पेश करने को लेकर वोटिंग, लोकसभा में पक्ष में 269, विरोध में 198 वोट पड़े; कांग्रेस बोली- सरकार के पास दो-तिहाई बहुमत नहीं

*6* व्हिप के बावजूद 20 से अधिक भाजपा सांसद सदन से रहे नदारद, अब पार्टी भेजेगी नोटिस,लोकसभा में मंगलवार को ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विधेयक पेश किया गया। इस मौके पर सदन में अनुपस्थित रहने वाले सांसदों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नोटिस भेज सकती है

*7* संसद के शीतकालीन सत्र का 18वां दिन, संविधान पर विशेष चर्चा खत्म; राज्यसभा और लोकसभा में 2-2 बिल पेश किए जाएंगे

*8* लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत में सुधार, ICU से आ सकते हैं बाहर; हेल्थ बुलेटिन जारी

*9* ‘एक देश-एक चुनाव’ का मुद्दा एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बीच, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जवाबदेही तय करके, संसाधनों की बर्बादी को कम कर सकता है और नेतृत्व में भरोसे को बढ़ावा देकर समृद्ध भारत का मार्ग प्रशस्त कर सकता है

*10* भाजपा का मुख्य एजेंडा एक राष्ट्र-कोई चुनाव नहीं’, मोदी सरकार पर कांग्रेस का जोरदार हमला

*11* NCP विधायक छगन भुजबल बोले- क्या मैं कोई खिलौना हूं, कहा- फडणवीस मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते थे, अजित पवार ने मंत्री नहीं बनने दिया

*12* शिवसेना (UBT) की सावरकर को भारत रत्न देने की मांग, उद्धव बोले- कांग्रेस सावरकर और भाजपा नेहरू की रट छोड़े, आगे की बात करें

*13* वन मोबिक्विक का शेयर 57% ऊपर हो सकता है लिस्ट, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के शेयर्स की भी होगी लिस्टिंग

*14* रूस का बड़ा ऐलान, कहा- हमने बना ली कैंसर की वैक्सीन, सबके लिए नागरिकों को निःशुल्क होगी उपलब्ध

*15* पंजाब के फरीदकोट में पारा 0º, राजस्थान में 1.3º, सीकर में गाड़ियों के ऊपर बर्फ जमी; MP के पांच शहरों का तापमान 4 डिग्री से नीचे

*16* बारिश के कारण रुका खेल, 260 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को 185 रन की बढ़त
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!