विधायक सावित्री मंडावी जी द्वारा कोरर में सामुदायिक भवन प्रयोग शाला पुस्तकालय भवन का लोकार्पण
सत्यार्थ न्यूज कांकेर भानुप्रतापपुर
विधायक सावित्री मंडावी जी की मुख्य अतिथि सरपंच मा.सौरभ ठाकुर की अध्यक्षता और शाला प्रबंध विकास समिति अध्यक्ष अकरम कुरैशी, प्राचार्य शिवराज टाडिया ,जिला सयुक्त महामंत्री गणेश सोनी, जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष शोएब अहमद,उपसरपंच हेम राज राठौर,जनपद सदस्य,निर्मला कावड़े ,अंजली ठाकुर लेंप्स अध्यक्ष ,पदमा ठाकुर,मंडी उपाध्यक्ष सुन्हेर गजेंद्र, चिल्हाटी सरपंच प्रतिभा सलाम दुकलहीन बंसोडे(पंच)रेवती यादव(पंच ) धनेश्वरी ठाकुर के विशिष्ट आथीत्य में स्व.मनोज मंडावी जी द्वारा घोषित वार्ड क्रमाक 7 में सामुदायिक भवन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल कोरर में पुस्तकालय प्रयोगशाला का लोकार्पण संपन्न हुआ
इस अवसर पर सावित्री मंडावी ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में फैली बुराइयों का अंत न तलवार की धार न कोई हथ्यार से किया जा सकता है इसका अंत शिक्षा रूपी हथ्यार से ही किया जा सकता है आप अपने जीवन में ज्ञान का दीप जलाए जिसे कोई नही बुझा सकता खुब पढ़े आगे बढ़े कुछ बन कर दिखाए
विशिष्ट अतिथि अकरम कुरैशी ने कहा कि आपके माता पिता मेहनत और संघर्ष करके आपको पढ़ाते है आप खूब पढ़े अपने गुरु जनों का माता पिता का गांव का नाम रोशन करे
स्वागत उदबोधन प्राचार्य शिवराज टाडिया और आभार प्रदर्शन सरपंच सौरभ ठाकुर और कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता राजेश शुक्ला ने किया
इस अवसर पर प्रभारी अनुपम जोफर ,राजेंद्र नेताम ,दुष्यंत सोनकर ,जनक कोमरा, ताम्रधवज मंडावी, शामरेश शोरी , कंचन लता ठाकुर, हुमा पिस्दा, भारती देवांगन ,मोनिशा मराई कल्याणी साहू, प्रसून जैन, रंजीत लहरे, खुशबू ढोंगे ,प्रेणा मेहरा, प्रीति मिश्रा, संदेश ठाकुर ,विनिषा साहू, मुकेश कांगे ,गुलाम राजदानी, किरण वर्मा, पंकज कुमार, कशिस राजपूत, बसंती एक्का, पंच अनिता शोरी ,सरोज धनकर, अश्वनी धनकर, सतवंत धनकर
सत्यार्थ न्यूज़ कांकेर भानु प्रतापपुर रिपोर्टर पुनीत मरकाम