जशपुर त्रिस्तरीय चुनाव अपडेट: आरक्षण के संबंध में जारी समय सारिणी अपरिहार्य कारणों स्थगित” आज नहीं होगी आरक्षण कार्यवाही… पढ़िए आदेश में क्या है ?
रिपोर्टर, गुलाब यादव
स्थान, बगीचा/ जशपुर/ छत्तीसगढ़
जशपुर त्रिस्तरीय चुनाव अपडेट: आरक्षण के संबंध में जारी समय सारिणी अपरिहार्य कारणों स्थगित” आज नहीं होगी आरक्षण कार्यवाही… पढ़िए आदेश में क्या है ?
जशपुर नगर:- छत्तीसगढ़ के जशपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच पंच के पद तथा जिला पंचायत के सदस्य जनपद अध्यक्ष पदों एवं महिलाओं के आवंटन आरक्षण के कार्रवाई के लिए आज दिशा निर्देश जारी किया गया था किंतु देर रात जिला प्रशासन ने एक लेटर जारी कर खलबली मचा दी है,
जारी आदेश में बताया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन वर्ष 2024 25 के आरक्षण कार्रवाई हेतु जारी समय सारणी को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।
इस समय होने वाली आरक्षण के संबंध में कार्रवाई की जानकारी पृथक से दी जावेगी